Rekha Amitabh Bachchan Love Story: असल में रेखा सुहागन की तरह मांग में सिंदूर लगाए, लाल जोड़े में शादी में पहुंचीं थीं. शादी में पहुंचीं रेखा ने अमिताभ से कुछ देर बात की और फिर चलीं गईं
Trending Photos
Rekha in Sindoor: रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी फिल्मी गलियारों में सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने वाले हैं. बताया जाता है कि एक बार रेखा को देखकर जया बच्चन के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. क्या था पूरा मामला यही आज हम आपको बताने वाले हैं. असल में एक समय रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच की नजदीकियां पूरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय थीं. वहीं, ये बात जया बच्चन को भी पता थी, फिर एक दिन जया बच्चन और अमिताभ का एक शादी में जाना हुआ, जहां का यह वाकया है.
ऋषि कपूर और नीतू की शादी में पहुंचीं रेखा
यह वाकया ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी का है. यहां अमिताभ बच्चन और जया बच्चन पहुंचे हुए थे तभी इस शादी में रेखा की एंट्री हुई. ऋषि कपूर की शादी में पहुंचीं रेखा को देखकर जया बच्चन चौंक गईं थीं. असल में रेखा सुहागन की तरह मांग में सिंदूर लगाए, लाल जोड़े में शादी में पहुंचीं थीं. शादी में पहुंचीं रेखा ने अमिताभ से कुछ देर बात की और फिर चलीं गईं. कहते हैं रेखा को इस रूप में देखकर लोगों के बीच इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि कहीं अमिताभ और रेखा ने भी गुपचुप शादी तो नहीं कर ली थी ? वहीं, रेखा को सुहागन के रूप में देखकर जया बच्चन का भी हाल खराब हो गया था.
और सच क्या था?
असल में रेखा एक फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं, जिसमें वे सुहागन का रोल निभा रहीं थीं. चूंकि उन्हें ऋषि कपूर और नीतू की शादी में पहुंचें में देरी हो रही थी ऐसे में बिना चेंज किए ही वे शादी में पहुंच गईं थीं. खुद रेखा ने एक बार किसी इंटरव्यू में इस पूरे वाकये से पर्दा उठाया था.