जब रेखा के साथ Amitabh Bachchan का रोमांटिक सीन देख रो पड़ीं जया, बिग बी ने फिर खाई ये कसम
Rekha Amitabh Love Affair: रेखा (Rekha) ने एक बार एक इंटरव्यू में इस बात का दावा किया था कि जब फिल्म में उनके और अमिताभ के ऊपर फिल्माए गए लव मेकिंग सीन्स दिखाए जा रहे थे तब जया बच्चन (Jaya Bachchan) बेहद असहज हो गईं थीं.
Trending Photos
)
Rekha Amitabh Bachchan Affair: साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) और रेखा (Rekha) की फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी. फिल्म में एक सीन था जिसमें रेखा को अमिताभ की बांहों में दम तोड़ते दिखाया गया है. कहते हैं वो सीन फिल्म का एक ऐसा यादगार सीन था जिसे देख दर्शक भी अपने आंसू रोक नहीं पाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. बहरहाल, इस फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक बेहद चर्हित वाकया आज हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं.