World Cup 2019: बेन स्टोक्स कैसे बने ‘विलेन’ से ‘नेशनल हीरो’, इयोन मोर्गन ने सुनाई कहानी...
topStories1hindi552307

World Cup 2019: बेन स्टोक्स कैसे बने ‘विलेन’ से ‘नेशनल हीरो’, इयोन मोर्गन ने सुनाई कहानी...

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर 2017 में मारपीट करने के आरोप में 11 महीने के लिए बैन किया गया था. 

World Cup 2019: बेन स्टोक्स कैसे बने ‘विलेन’ से ‘नेशनल हीरो’, इयोन मोर्गन ने सुनाई कहानी...

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने जब ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सुपरह्यूमन का तमगा दिया तो उनके शब्दों में बनावट नहीं थी. आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के फाइनल में उनका जो प्रदर्शन रहा, वह शानदार रहा. साथ ही टीम के फाइनल तक के सफर में उन्होंने अहम योगदान दिया. फाइनल में बेहतरीन पारी खेल हीरो बनने वाले स्टोक्स एक साल पहले विलेन, कलंक, बिगड़ैल बच्चा थे. लेकिन विश्व कप में मैदान पर उनके प्रदर्शन ने तय कर दिया है कि वह अब नेशनल हीरो कहलाएंगे. इयान बॉथम के साथ इंग्लैंड (England) के महानतम ऑलराउंडर. 


लाइव टीवी

Trending news