World Cup: बासित अली का बेतुका दावा- ये काम कर टीम इंडिया रोक सकती है पाक की राह
Advertisement
trendingNow1546352

World Cup: बासित अली का बेतुका दावा- ये काम कर टीम इंडिया रोक सकती है पाक की राह

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली का कहना है कि टीम इंडिया विश्व कप सेमीफाइनल से पाकिस्तान  को बाहर करने के लिए श्रीलंका, बांग्लादेश से हार सकती है. 

 टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए एक अंक की जरूरत है. (फाइल फोटो)

कराची: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में टीम इंडिया अब तक छह मैच खेल कर अजेय है वहीं पाकिस्तान सेमीफाइल में जगह बनाने के लिए अगर-मगर के खेल में उलझा है और उसे अपने बचे सारे मैच जीतना जरूरी है. पाकिस्तान की भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम की बहुत आलोचना हुई थी. फैंस ने भी तरह तरह से अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासिल अली ने एक बेतुका दावा किया कि टीम इंडिया पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए अपने मैच हार सकती है. 

दावे के समर्थन में यह दलील
बासित अली ने दावा किया है कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिये बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ आगामी मैचों में हार सकता है. पाकिस्तान की तरफ से 19 टेस्ट और 50 वनडे खेलने वाले बासित ने कहा कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जानबूझकर खराब प्रदर्शन किया था. बासित ने एआरवाई न्यूज से कहा, ‘‘भारत कभी नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे. उसे अब बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने हैं. सभी ने देखा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत कैसे जीता.’’

यह भी पढ़ें: VIDEO: World Cup 2019- विराट के बाद धोनी की धीमी पारी को मिली बुमराह की तारीफ

यह है बासित की आशंका
भारत के छह मैचों में 11 अंक हैं और वह अभी तक अजेय है. वह रविवार को इंग्लैंड और फिर बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ेगा. बासित से फिर पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि भारत पाकिस्तान को सेमीफाइनल से बाहर रखने के लिये जानबूझकर हार सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘वे (भारत) इस तरह से खेलेंगे कि कोई नहीं जान पाएगा कि क्या हुआ. अफगानिस्तान के खिलाफ क्या हुआ.’’ 

यह भी पढ़ें: World Cup: बहकी-बहकी बातें कर रहे माइकल वॉन, कहा- जो भारत को हराएगा वही जीतेगा खिताब

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को भी लिया लपेटे में
बासित ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ क्या किया. डेविड वार्नर ने क्या किया.’’ उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड 1992 विश्व कप में जानबूझकर लीग चरण में पाकिस्तान से हार गया था ताकि उसे स्वदेश में सेमीफाइनल खेलने को मिले. उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप 1992 में क्या हुआ. न्यूजीलैंड जानबूझकर पाकिस्तान से (लीग चरण में) हार गया था. अगर आप इमरान भाई (तत्कालीन कप्तान इमरान खान) से पूछो तो वह भी यही कहेंगे. वे (न्यूजीलैंड) इसलिए पाकिस्तान से हार गए ताकि सेमीफाइनल स्वदेश में खेल सकें.’’
(इनपुट भाषा)

Trending news