ICC World Cup Warm-up Match: भारत की बांग्लादेश पर शानदार जीत, राहुल-धोनी-कुलदीप चमके
Advertisement

ICC World Cup Warm-up Match: भारत की बांग्लादेश पर शानदार जीत, राहुल-धोनी-कुलदीप चमके

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले अपने दूसरे वार्मअप मैच (World Cup Warmup Match) में बांग्लादेश को 95 रन से हराया.

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल (बाएं) ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले अपने दूसरे वार्मअप मैच में बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) पर शानदार जीत दर्ज की. भारत ने मंगलवार को खेले गए वार्मअप मैच (World Cup Warmup Match) में पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 359 रन बनाए. भारत (Team India) ने एक समय 102 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन केएल राहुल (108) और एमएस धोनी (113) ने शतक जमाते हुए भारत को 359 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इसके बाद गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 49.3 ओवर में 264 रन पर समेट दिया. इस तरह उसने 95 रन से जीत दर्ज की. यह मैच कार्डिफ में खेला गया. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वार्मअप मैच हार गई थी. आईसीसी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में भारत का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होना है. Live Updates...

मेहदी हसन रन आउट, भारत जीता 
मेहदी हसन 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश ने अपने सारे विकेट गंवा दिए हैं. मेहदी हसन मैच के आखिरी ओवर में रन आउट हुए. बांग्लादेश: 262/10 (49.3 ओवर) 

यह भी पढ़ें: अब तक 9 कप्तानों ने जीते हैं ICC World Cup; सबसे करिश्माई जीत कपिल की, जानें सबकी खास बातें

चहल को तीसरी कामयाबी 
युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद सैफुद्दीन को आउट कर दिया है. उन्होंने सैफुद्दीन को कुलदीप यादव के हाथों कैच करवाया. सैफुद्दीन ने 18 रन बनाए. चहल ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया. बांग्लादेश: 262/9 (48.4 ओवर) 

शब्बीर रहमान भी आउट 
शब्बीर रहमान सात रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड किया. बांग्लादेश: 216/8 (40.2ओवर) 

मोसद्देक शून्य पर लौटे 
मोसद्देद हुसैन बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें कुलदीप की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टंपिंग किया. हुसैन सिर्फ एक गेंद का सामना करन सके. बांग्लादेश: 216/7 (39.3ओवर) 

रहीम 90 रन बनाकर आउट  
मुशफिकुर रहीम 90 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. रहीम ने 94 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए. बांग्लादेश: 216/6 (39.2ओवर) 

बांग्लादेश को पांचवां झटका, महमूदुल्लाह बोल्ड
महमूदुल्लाह नौ रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. बांग्लादेश: 191/5 (35.4ओवर) 

बांग्लादेश को चौथा झटका, मिथुन आउट 
मोहम्मद मिथुन बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. चहल ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए. बांग्लादेश: 169/4 (31.4ओवर) 

बांग्लादेश को तीसरा झटका, लिटन आउट 
ओपनर लिटन दास 73 रन की पारी खेलने के बाद आउट हो गए हैं. उन्हें युजवेंद्र चहल की गेंद एमएस धोनी ने स्टंप किया. बांग्लादेश: 169/3 (31.3ओवर) 

लिटन दास-मुशफिकुर रहीम की फिफ्टी
मुशफिकुर रहीम ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 59 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया. रहीम ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान ओपनर लिटन दास के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है. बांग्लादेश: 158/2 (28.1 ओवर) 

लिटन दास की फिफ्टी 
ओपनर लिटन दास ने बांग्लादेश को दोहरा झटका लगने के कुछ देर बाद अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 65 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया. बांग्लादेश: 121/2 (23.4 ओवर) 

बुमराह ने दिलाई भारत को दोहरी कामयाबी
बांग्लादेश ने शुरुआती नौ ओवर में बिना विकेट गंवाए 48 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने 10वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया. बुमराह ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार और पांचवीं गेंद पर शाकिब अल हसन को आउट किया. इससे बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 49 रन हो गया. बांग्लादेश: 49/2 (9.5 ओवर) 

बांग्लादेश की सतर्क शुरुआत 
बांग्लादेश ने 360 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सतर्क शुरुआत की है. उसने सात ओवर में बिना विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं. सौम्य सरकार 24 और लिटन दास नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश: 36/0 (7 ओवर) 

भारत ने 359 रन बनाए 
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 359 रन का विशाल स्कोर बनाया है. केएल राहुल और एमएस धोनी ने शतक बनाए. भारत: 359/7 (50 ओवर)

एमएस धोनी 113 रन बनाकर आउट 
एमएस धोनी 113 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें शाकिब अल हसन ने क्लीन बोल्ड किया. धोनी ने आउट होने से पहले 78 गेंदों की पारी में 12 चौके और सात छक्के जमाए. भारत: 348/7 (49.2 ओवर)

KL राहुल के बाद धोनी का भी शतक
केएल राहुल के बाद एमएस धोनी ने भी शतक जमा दिया है. उन्होंने महज 73 गेंदों पर 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जमाए हैं. भारत: 335/6 (48.1 ओवर)

पांड्या 21 रन बनाकर आउट 
हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर 21 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. उन्हें शाकिब अल हसन की गेंद पर शब्बीर रहमान ने लॉन्गऑन पर कैच किया. पांड्या ने दो चौके और एक छक्का लगाया. भारत: 325/6 (47.3 ओवर)

राहुल 108 रन बनाकर आउट 
केएल राहुल 108 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने 99 गेंदों की पारी में 12 चौके और चार छक्के जमाए. वे पार्टटाइम गेंदबाज शब्बीर रहमान की गेंद को स्वीप करते हुए बोल्ड हुए. भारत: 266/5 (43.2 ओवर)

KL राहुल ने जमाया शतक
केएल राहुल ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए शानदार शतक जमाया है. उन्होंने इस शतक से टीम इंडिया की दोहरी समस्या दूर की. पहली तो यह कि उनकी पारी की बदौलत ही भारतीय टीम शुरुआती दबाव से उबरकर बड़े स्कोर तक पहुंच पाई. दूसरी उन्होंने नंबर-4 की समस्या भी सुलझा दी है.

राहुल के बाद धोनी की फिफ्टी 
एमएस धोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमा दिया है. उन्होंने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उनकी अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. भारत: 218/4 (36.1 ओवर)

केएल राहुल का अर्धशतक
केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह इस मैच में भारत का पहला और इंग्लैंड दौरे पर किसी भारतीय का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है. पहले अभ्यास मैच में रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जमाई थी. भारत: 135/4 (26 ओवर)

विजय शंकर आउट 
विजय शंकर महज दो रन बनाकर आउट हो गए हैं. वे रूबेल हुसैन की गेंद को पंच करने की कोशिश में विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम द्वारा लपके गए. भारत: 102/4 (21.6 ओवर)

विराट कोहली क्लीन बोल्ड
विराट कोहली 46 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें मोहम्मद सैफुद्दीन ने क्लीन बोल्ड दिया. कोहली एक बार फिर अच्छी शुरुआत को नहीं बदल सके. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन बनाकर आउट हो गए थे. भारत: 83/3 (18.4 ओवर)

भारत को दूसरा झटका 
उप कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें रूबेल हुसैन ने बोल्ड किया. रोहित शर्मा लय में नजर नहीं आए और 42 गेंदों की पारी में सिर्फ एक चौका लगा सके. भारत: 50/2 (13.3 ओवर)

कोहली-रोहित ने संभाला 
कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को शुरुआती झटके से उबार लिया है. इन दोनों ने 45 रन की साझेदारी कर स्कोर 50 तक पहुंचा दिया है. कोहली 23 और रोहित 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत: 50/1 (13.2 ओवर)

शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में महज एक रन बना सके. वे मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. भारत: 5/1 (2.5 ओवर)

खेल दोबारा शुरू हो गया है. मुस्तफिजुर रहमान अपना ओवर शुरू कर चुके हैं. क्रीज पर शिखर धवन हैं. 

बारिश थम गई है. कवर्स हटाए जा चुके हैं. खिलाड़ी मैदान पर लौट आए हैं. खेल जल्दी ही शुरू होने जा रहा है. 

डकवर्थ-लुइस नियम की जरूरत पड़ती रहेगी
लंदन में मौसम का हाल ये है कि आप बर्फबारी के अलावा सबकुछ देख सकते हैं. इसलिए अगर विश्व कप के दौरान भी बारिश खेल रोके तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. इस विश्व कप में डकवर्थ-लुइस नियम की जरूरत बार-बार पड़ सकती है. 

रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद को पंच कर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने खाता खोला. इसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गई. भारत: 4/0 (0.2 ओवर)

मैच शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत की ओर से ओपनिंग कर रहे हैं. गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुस्तफिजुर रहमान के कंधों पर है. 

मैच शुरू होने से ठीक पहले बारिश शुरू हो गई है. पिच को कवर कर दिया गया है. बांग्लादेश का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो चुका है. ऐसे में वह बिलकुल नहीं चाहेगा कि दोबारा ऐसा हो. 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले फील्डिंग करते. उन्होंने कहा, ‘हमने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी. इसलिए इस मैच में पहले बॉलिंग करना चाहते थे.’ कोहली ने यह भी बताया कि केदार जाधव इस मैच में नहीं खेलेंगे. केदार पिछले मैच में भी नहीं खेल सके थे. 

टीमें:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा. 

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, मोहम्मद मिथुन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम.

Trending news