नकली सोना गिरवी रख बैंक को लगाया 2 करोड़ का चूना, गिरोह का हुआ भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow1633326

नकली सोना गिरवी रख बैंक को लगाया 2 करोड़ का चूना, गिरोह का हुआ भंडाफोड़

बताया जा रहा है कि ठगी का ये धंधा कई सालों से चल रहा था.

नकली सोना गिरवी रख बैंक को लगाया 2 करोड़ का चूना, गिरोह का हुआ भंडाफोड़

औरंगाबाद: जरूरत के समय बैंक में सोना गिरवी रखकर कर्ज उठाना आम बात हैं, लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में तीन बैंकों को एक गिरोह ने दो करोड़ रुपए का चूना लगा दिया. इस गिरोह ने पीतल और अन्य धातुओं के जेवरात पर सोने का लेप चढ़ाया और बैंकों में गिरवी रखकर मोटा कर्ज उठा लिया. इसका भंडाफोड़ तब हुआ जब जेवरात की जांच की गई.

यह भी देखें:-

पुलिस जहां इन 15 आरोपियों की तलाश कर रही है वहीं उस सुनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसने नकली जेवरों को सोने के जेवरात होने का सर्टिफिकेट दिया था. बताया जा रहा है कि ठगी का ये धंधा कई सालों से चल रहा था. जब जांच की गई तब इसका खुलासा हुआ. अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि कुछ और बैंकों को भी तो इन ठगों ने चूना नहीं लगा दिया.  

Trending news