Patna: शातिर चोरों ने ढूंढा चोरी करने का नया तरीका, लाखों के Dry Fruits का कर रहे सफाया, 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1955634

Patna: शातिर चोरों ने ढूंढा चोरी करने का नया तरीका, लाखों के Dry Fruits का कर रहे सफाया, 2 गिरफ्तार

Bihar Samachar: पुलिस प्रशासन के निर्देश पर बनाई गई पुलिस की टीम ने तीसरी मंजिल से काजू की टीन चुराने वाले दो शातिर चोरों दिनेश उर्फ चपुआ और देवेंद्र केशरी को टीन के साथ गिरफ्तार किया है. 

 

शातिर चोरों ने ढूंढा चोरी करने का नया तरीका.

Patna: बिहार की राजधानी पटना में चोरों ने चोरी करने का नया तरीका अपनाया है, यहां चोर कीमती ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) की चोरी कर व्यवसाइयों को बड़ा झटका दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक मारूफगंज किराना मंडी का है. यहां लगातार हो रही लाखों रुपए के ड्राई फ्रूट्स की चोरी की घटना से व्यवसाइयों में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं, थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित मंडी में हो रही चोरी पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसी क्रम में मंडी में चोरी से व्यवसाइयों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन के निर्देश पर बनाई गई पुलिस की टीम ने इसबार तीसरी मंजिल से काजू की टीन चुराने वाले दो शातिर चोरों दिनेश उर्फ चपुआ और देवेंद्र केशरी को टीन के साथ गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें- गाय ने जन्मा बछड़ा तो बेगूसराय को क्यों कहा जाने लगा डेनमार्क, जानिए पूरा मामला

इधर, घटना के बारे में बताते हुए पुलिस का कहना है कि मंडी से लगातार चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम बनाई गई, जिसके बाद इस चोरी की घटना का खुलासा हुआ है. चोर ड्राई फ्रूट्स की चोरी कर उसे मंडी के ही व्यवसाइयों के बीच कम दामों में बेच देते थे, जिससे लाखों रुपए के ड्राई फ्रूट्स की चोरी का पता नहीं चल पाता था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल दोनों शातिर चोरो को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है.

(इनपुट- प्रवीन कांत)

Trending news