Jahanabad Samachar: नवविवाहित जोड़ा घर के बाहर ही धरने पर बैठ गया. वहीं, गांववाले भी प्यार, शादी और विरोध का तमाशा देखने के लिए इकठ्ठा हो गए.
Trending Photos
Jahanabad: जहानाबाद में एक युवक को अपनी मर्जी से शादी करना भारी पड़ गया. युवक ने लव मैरिज की तो घरवाले दुश्मन बन बैठे. दरअसल, भेलावर ओरी क्षेत्र के लक्ष्मीबिगहा गांव के रहने वाले राकेश कुमार को पढ़ाई के दौरान मुड़ेल गांव की विभा कुमारी से प्यार हो गया. हाई स्कूल की दोस्ती वक्त के साथ मोहब्बत में बदल गई. दो दिन पहले ही दोनों ने दो साल के प्यार को शादी में बदलने का फैसला किया.
कोई समस्या ना हो इसलिए परिवार वालों को बिना बताए दोनों ने मंदिर में सात फेरे ले लिए. शादी के बाद जैसे ही राकेश विभा को लेकर अपने घर पहुंचा परिवार वालों ने हंगामा कर दिया. नई नवेली दुल्हन को घर की दहलीज पर पांव भी नहीं रखने दिया.
ये भी पढ़ें- कर्जदार शख्स ने बेच दी बेटी, दरिंदे पिता-भाई के सामने ही करते रहे दुष्कर्म
इसके बाद नवविवाहित जोड़ा घर के बाहर ही धरने पर बैठ गया. वहीं, गांववाले भी प्यार, शादी और विरोध का तमाशा देखने के लिए इकठ्ठा हो गए. नव युगल घर में घुसने देने की गुहार लगा रहा है, जबकि हठी परिजन मानने को तैयार ही नहीं है.
परिजनों की लड़ाई का किस्सा दूसरे गांव में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, ग्रामीण दबी जुबान में शादी के बाद विरोध जताने को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं. बहरहाल प्यार की जंग जीतने वाले अशोक और विभा अपनों की रजामंदी और आशीर्वाद पाने के लिए हर मुमकीन कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar: युवक की मौत के बाद हुआ फिल्मी सीन, मदद के लिए परिजन पहुंचे हर घर के दरवाजे लेकिन...