जानें कौन हैं सीमा पाहुजा? जो करेंगी हाथरस केस की जांच
Advertisement
trendingNow1763816

जानें कौन हैं सीमा पाहुजा? जो करेंगी हाथरस केस की जांच

हाथरस केस की जांच एजेंसी की तेज तर्रार महिला डीएसपी सीमा पाहुजा को सौंपी गई है. आपको बता दें शिमला की गुड़िया के रेप और मर्डर केस की जांच भी सीमा पाहुजा ने की थी. इस केस में बेहतरीन जांच के लिए उन्हें गोल्ड मैडल समेत पुलिस मैडल से नवाजा गया था.

जानें कौन हैं सीमा पाहुजा? जो करेंगी हाथरस केस की जांच

हाथरस: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जिले में दलित युवती से कथित गैंगरेप और हत्या केस में अब सीबीआई (CBI) की एंट्री हो गई है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर शनिवार को एसआईटी (SIT) से ये केस अब सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है. जिसके बाद रविवार को एजेंसी ने नई एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

सीबीआई अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथरस केस की जांच एजेंसी की तेज तर्रार महिला डीएसपी सीमा पाहुजा (DSP Seema Pahuja) को सौंपी गई है. आपको बता दें शिमला की गुड़िया के रेप और मर्डर केस की जांच भी सीमा पाहुजा ने की थी. इस केस में बेहतरीन जांच के लिए उन्हें गोल्ड मैडल समेत पुलिस मैडल से नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें:- एडमिशन में परेशानी होने पर ऑनलाइन मिलेगा समाधान, DU ने जारी किए नंबर

सीमा पाहुजा का नाम बेहद मेहनती, ईमानदार और शानदार इन्वेस्टिगेटिव अधिकारी के तौर पर जाना जाता है. पाहुजा फिलहाल गाजियाबाद की Anti-Corruption Bureau (एसीबी) में तैनात हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट-1 में कई सालों तक अपनी सेवाएं दी हैं. इनके बारे में ऐसा कहा जाता है कि एक बार केस डीएसपी सीमा पाहुजा को मिल जाता है तो उस केस में आरोपी का बचना लगभग नामुमकिन होता है. अब देखना ये होगा कि क्या हाथरस केस में भी ये बाद सच साबित होती है या नहीं.

LIVE TV

Trending news