क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में इनके खिलाफ हत्या, साजिश रचने समेत कई धाराओं में आरोप तय करने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट से अनुरोध किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कड़कड़डूमा कोर्ट में मंगलवार को 3 चार्जशीट दायर की हैं. बता दें कि 3 मार्च 2020 को गोकुलपुरी थाने में दर्ज तीन एफआईआर पर क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की है.
बता दें इन तीनों एफआईआर में 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये सभी 9 आरोपी इस वक्त न्यायिक हिरासत में हैं. क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में इनके खिलाफ हत्या, साजिश रचने समेत कई धाराओं में आरोप तय करने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट से अनुरोध किया है.
जान लें कि इसी साल फरवरी महीने में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा भड़क गई थी. इस दंगे में 52 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- मुंबई: होटल ताज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप; पाकिस्तान से आया था फोन
ये वीडियो भी देखें-