पटना में अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती! खुद को STF अधिकारी बता दिनदहाड़े 5 लाख लूटकर फरार
Advertisement
trendingNow1982328

पटना में अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती! खुद को STF अधिकारी बता दिनदहाड़े 5 लाख लूटकर फरार

पटना में अपराधियों ने खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर दवा मंडी से दिनदहाड़े पांच लाख रुपए लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए.

पटना में अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: पटना में अपराधियों ने लूटपाट का एक नया तरीका इजाद किया है. यहां अपराधी लुटेरे बनकर नहीं बल्कि एसटीएफ अधिकारी बनकर आए और दुकानदार से पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

इधर, घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि लुटेरे सादी वर्दी में दुकान पर आए और खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताकर जांच की बात कहने लगे. इस दौरान उन्होंने पैसों से भरे एक बैग की जांच की और दुकान में मौजूद लोगों के शराब पीने की बात कहकर उनकी जांच के लिए कहने लगे.

ये भी पढ़ें- पटना में अपराधी बेखौफ! पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े लूटे दो लाख

दुकानदार ने बताया कि इसी बीच अपराधियों में से एक ने रुपयों से भरा बैग लिया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तीनों फरार हो गए. व्यापारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. फिलहाल अपराधियों की तलाश जारी है.

<

Trending news