Delhi Police के Encounter में मारा गया Gangster Kuldeep Maan उर्फ Fajja, 3 दिन पहले हो गया था फरार
Advertisement
trendingNow1874147

Delhi Police के Encounter में मारा गया Gangster Kuldeep Maan उर्फ Fajja, 3 दिन पहले हो गया था फरार

Kuldeep Fajja Killed In An Encounter: बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा दिल्ली (Delhi) के GTB हॉस्पिटल से फरार हो गया था. बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा के साथी उसे दिनदहाड़े पुलिस (Delhi Police) की कस्टडी से छुड़ा कर ले गए थे. कुलदीप मान उर्फ फज्जा दिल्ली और हरियाणा में वांटेड था. कुलदीप के सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था.

गैंगस्टर कुलदीप मान उर्फ फज्जा (फाइल फोटो) |

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल से 3 दिन पहले गुरुवार को फरार हुए बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा को पुलिस ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात एनकाउंटर (Delhi Police Encounter) में मार गिराया. दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 14 के तुलसी अपार्टमेंट में एक फ्लैट के अंदर बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ. कुलदीप मान उर्फ फज्जा रोहिणी के फ्लैट में छुपा था.

2 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 लोगों को मौके से पकड़ा है. ये लोग कुलदीप मान उर्फ फज्जा (Kuldeep Fajja Killed In An Encounter) की छिपने में मदद कर रहे थे. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि कुलदीप मान उर्फ फज्जा D-9 तुलसी अपार्टमेंट में है. तभी स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई (Delhi Police Encounter) शुरू की.

ऐसे शुरू हुआ एनकाउंटर

फरार बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा को पकड़ने के लिए स्पेशल सेल ने पहले पूरे अपार्टमेंट को घेरा और फिर गैंगस्टर से सरेंडर करने को कहा. लेकिन कुलदीप मान उर्फ फज्जा नहीं माना. जैसे ही कुलदीप मान उर्फ फज्जा को सरेंडर करने के लिए कहा गया वैसे ही उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

ये भी पढ़ें- Corona: पाबंदी नहीं होने पर 1 पीड़ित 1 महीने में 406 लोगों को कर सकता है संक्रमित

इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जवाबी फायरिंग की. फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. कई राउंड गोली चलीं. बाद में स्पेशल सेल को कामयाबी मिली और कुलदीप मान उर्फ फज्जा मारा गया.

बदमाश ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम

बता दें कि एनकाउंटर खत्म होने के बाद घायल बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा को आनन-फानन में अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में गैंगस्टर ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जान लें कि स्पेशल सेल ने फ्लैट के अंदर से पिस्टल बरामद की है. मौके से पकड़े गए कुलदीप मान उर्फ फज्जा के साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी उनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र: सत्‍तारूढ़ खेमे में 'दरार', शिवसेना और कांग्रेस में बढ़ रही दूरियां

गौरतलब है कि बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल से फरार (Criminal Escapes From Delhi Hospital) हो गया था. बदमाश कुलदीप मान (Kuldeep Fajja) के साथी उसे दिनदहाड़े पुलिस की कस्टडी से छुड़ा कर ले गए थे. कुलदीप मान उर्फ फज्जा दिल्ली और हरियाणा में वांटेड था. कुलदीप के सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था. साल 2020 में दिल्ली पुलिस ने बदमाश (Delhi Police) कुलदीप को गिरफ्तार किया था.

गुरुवार को 5 से ज्यादा बदमाश स्कॉर्पियो और बाइक पर सवार होकर आए और पुलिस की गिरफ्त से अपने साथी कुलदीप को छुड़ा ले गए थे. बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की थी.

LIVE TV

Trending news