हरियाणा के झज्जर जिले में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन पर यह हमला झज्जर के बराही फाटक के पास हुआ.
Trending Photos
Nafe Singh Rathi Death News: हरियाणा के झज्जर जिले में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन पर यह हमला झज्जर के बराही फाटक के पास हुआ. आई-10 गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसमें नफेसिंह राठी समेत 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बाद में राठी समेत उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.
एसयूवी में यात्रा के दौरान बहादुरगढ़ में हुआ हमला
इनेलो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने रविवार को झज्जर जिले में इंडियन नेशनल लोकदल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व विधायक राठी उस समय एक एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, जब झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में कार में सवार हमलावरों ने उन पर हमला किया.
#WATCH | Bahadurgarh: Visuals from the spot where an alleged attack on Haryana INLD chief Nafe Singh Rathee took place.
Jhajjar SP Arpit Jain says, "We received information regarding an incident of firing. CIA and STF teams are working. The accused will be arrested soon..." pic.twitter.com/ttDADxuLef
— ANI (@ANI) February 25, 2024
सुरक्षा देने में नाकाम रही सरकार - अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि नफे सिंह राठी की झज्जर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्होंने सरकार पर राठी की जान को खतरा होने के बावजूद सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक I-10 गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों ने नफे सिंह राठी और उनके प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों पर 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. इस घटना में नफे सिंह राठी और उनके प्राइवेट सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई. जबकि तीसरे सुरक्षाकर्मी की हालत बेहद गंभीर है.
अस्पताल में पहुंचाए जाने तक काफी बह चुका था खून
झज्जर के ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉ. मनीष शर्मा ने कहा, "शाम को जिन चार लोगों को गोली लगी थी उन्हें ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया. उनमें से दो काफी खून बह चुका था और वे मृत हालत में थे, इसके बावजूद हमने सीपीआर की कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. दो अन्य को कंधे, जांघ और छाती के बाईं ओर गोली लगी है, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है... पूर्व विधायक नफे सिंह और एक अन्य व्यक्ति जयकिशन को मृत अवस्था में लाया गया. उन्हें गर्दन, पीठ और कंधे में गोली मारी गई. कई घावों से पता चलता है कि कई राउंड फायरिंग हुई..."
'आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा'
हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी पर हुए हमले पर झज्जर के एसपी अर्पित जैन का बयान सामने आया है. एसपी ने कहा, 'हमें फायरिंग की एक घटना की सूचना मिली. सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा...'
भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना
दिनदहाड़े इनेलो नेता के मर्डर पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष श्री नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है. प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है. दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
कुमारी शैलजा ने सरकार को लताड़ा
कांग्रेस नेता कुमार शैलजा ने भी घटना पर प्रतिक्रिया जताई है. शैलजा ने कहा, 'इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी जी की हरियाणा के बहादुरगढ़ में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. प्रदेश में आराजकता इतनी बढ़ चुकी है कि बेखौफ बदमाशों ने 30 राउंड से भी अधिक गोलियां फार्च्यूनर कार पर बरसाईं. भाजपा ने आज प्रदेश में जंगलराज व्याप्त कर दिया है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं एवं इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.'