महिला ने कहा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सोनो प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष रामानुज सिंह ने पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर न केवल उससे डेढ़ लाख रुपए ठगे बल्कि कई महीनों तक उसके साथ जमुई के एक होटल में यौन शोषण भी किया.
Trending Photos
Jamui: बिहार के जमुई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पर एक महिला ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे जिले की राजनीति गरमा गई है. खैरा थाना में पीड़ित महिला ने लिखित आवेदन देकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सोनो प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष रामानुज सिंह पर नौकरी के नाम पर ठगी करने और कई महीनों तक यौन शोषण का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
पीड़ित महिला ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार, पुलिस को दिए आवेदन में खैरा थाना के एक गांव की रहने वाली महिला ने कहा है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और सोनो प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष रामानुज सिंह ने पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर न केवल उससे डेढ़ लाख रुपए ठगे बल्कि कई महीनों तक उसके साथ जमुई के एक होटल में यौन शोषण भी किया. पीड़ित महिला ने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष और उसके सहयोगी उसे बार-बार जमुई के एक होटल में बुलाते थे और वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बारी-बारी से बनाते थे.
ये भी पढ़ें- जमुई में नक्सलियों का आतंक! मुखबिरी का आरोप लगाकर की बेरहमी से हत्या
'नहीं मिला न्याय तो कर लूंगी आत्महत्या'
पीड़ित महिला ने कहा, 'नौकरी न मिलने पर जब मैने अपने पैसे वापस मांगे, तो जिलाध्यक्ष द्वारा मुझे धमकी दी गई कि अगर मैने इसके बारे में किसी को बताया तो वो मेरे वीडियो को वायरल कर देंगे. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई.' पीड़ित महिला ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगी.
साजिश के तहत लगाए जा रहे हैं आरोप: जिलाध्यक्ष
वहीं, इस बाबत कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है और उनकी पत्नी खैरा से जिला परिषद की उम्मीदवार होगी इसी को लेकर एक साजिश के तहत इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जमुई में चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट को बम से उड़ाने की साजिश, 2 गिरफ्तार
इधर, इस मामले को लेकर जमुई के प्रभारी एसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि महिला के आवेदन पर खैरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट- मनीष कुमार)