Pakur: पाकुड़ में जंगली हाथी का तांडव, घर में सोए बुजुर्ग को कुचला, 2 अन्य घायल
Advertisement
trendingNow1890157

Pakur: पाकुड़ में जंगली हाथी का तांडव, घर में सोए बुजुर्ग को कुचला, 2 अन्य घायल

Pakur Crime News: कालू पहाड़िया अपने घर के आंगन में सोया हुआ था. इस दौरान जंगली हाथी आया और कालू पहाड़िया की छाती पर पांव रखकर उसे कुचलकर मार डाला.

पाकुड़ में जंगली हाथी का तांडव.

Pakur: पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र सिंगारसी पंचायत के जमरी पहाड़ गांव में एक व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार डाला है. साथ ही दो लोग इस दौरान घायल हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल की रात्रि 2 बजे के करीब जमरी पहाड़ गांव निवासी 60 वर्षीय कालू पहाड़िया को एक जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला और दो लोगों को घायल कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस ने गांव में पहुंचकर आवश्यक पूछताछ की साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- Bokaro: कोरोना ने दिल-रिश्तों के बीच पैदा की दूरियां, मौत के बाद अपनों ने किया पराया

वहीं, मिली जानकारी के अनुसार कालू पहाड़िया अपने घर के आंगन में सोया हुआ था. इस दौरान जंगली हाथी आया और कालू पहाड़िया की छाती पर पांव रखकर उसे कुचलकर मार डाला. इस घटना के बाद वन विभाग और ग्रामीणों की उपस्थिति में मृतक की पत्नी लौकी पहाड़ीन को वन विभाग के द्वारा 25 हजार नगद राशि अनुदान दी गई.

इधर, हाथी से एक 10 वर्षीय बच्ची और एक 29 वर्षीय महिला भी घायल हो गई. घटना को लेकर रेंजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 'वन विभाग हाथी का मुआयना कर रहा है. वन विभाग आम जनता से अपील करता है कि हाथी से दूर रहे. हमलोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि हाथी के आसपास न रहे. अपने आसपास आग जलाकर रखे और हाथी से छेड़छाड़ न करे.'

ये भी पढ़ें- Jharkhand: कोरोना में ना रूके बच्चों की पढ़ाई, सरकार ला रही है Digital Content और सिलेबस

(इनपुट- सोहन) 

Trending news