Koderma Samachar: मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र से खाद्यान्न की चोरी को लेकर दुर्गा महिला मंडल कोडरमा की अध्यक्ष रेणु पांडेय ने झुमरीतिलैया थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है.
Trending Photos
Koderma: जिले के झुमरीतिलैया स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र (Chief Minister Dal Bhat Yojana) से पांच कुंतल चावल, 80 किलोग्राम दाल, 30 किलोग्राम चना और 15 किलोग्राम सोयाबीन समेत तमाम खाद्य सामग्री की बड़े पैमाने पर चोरी की शिकायत दर्ज की गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि झुमरीतिलैया स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र से खाद्यान्न की चोरी को लेकर दुर्गा महिला मंडल (Durga Mahila Mandal) कोडरमा की अध्यक्ष रेणु पांडेय ने झुमरीतिलैया थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में MP पुलिस की इनपुट पर 3 साइबर ठग गिरफ्तार, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
तिलैया थानाध्यक्ष द्वारिका राम ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, केंद्र में चोरी होने की वजह से खाना नहीं बन पाया, जिससे करीब डेढ़ सौ लोगों को केंद्र से भूखे पेट लौटना पड़ा.
(इनपुट- भाषा)