Munger: बारात के झगड़े को निपटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, ASI समेत 2 घायल
Advertisement
trendingNow1933539

Munger: बारात के झगड़े को निपटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, ASI समेत 2 घायल

Munger News: यह घटना मघैया चक मांझी टोला में घटित हुआ है. एक मामले की जांच में पहुंची गंगटा पुलिस पर स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया.

 

 गंगटा पुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया हमला (फाइल फोटो)

Munger: मुंगेर जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को जिले के मांझी टोला में बारात के झगड़े को निपटाने गई पुलिस पर गांव के लोगों ने हमला (Villagers Attack On Police) कर दिया. बारात पक्ष द्वारा इस मामले में आवेदन दिए जाने के बाद जांच करने गयी पुलिस पर यह हमला हुआ था. इस हमले में एएसआई सहित दो जवान घायल हो गए. 

इस घटना के बाद गंभीर रूप से घायल एक सैप के जवान को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया. घायल जवान ने बताया कि हथियार बचाने के क्रम में ग्रामीणों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान लोगों ने जवान पर जमकर लकड़ी के चेले से हमला कर जख्मी कर दिया. 

दरअसल, यह घटना मघैया चक मांझी टोला में घटित हुआ है. एक मामले की जांच में पहुंची गंगटा पुलिस पर स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया जिसमें थाना के एएसआई ललन कुमार एवं सेफ जवान विक्रम कुमार सहित एक अन्य जवान जख्मी हो गए. जख्मी विक्रम कुमार का इलाज स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में कराया गया तत्पश्चात चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, गंगटा थाना क्षेत्र के बनाहरा पंचायत अंतर्गत मगहिया चक मांझी टोला निवासी मुन्ना मांझी की पुत्री की बीती रात टेटिया बंबर गांव से बारात आई थी. बारात में बज रहे डीजे के बीच दोनों पक्षों के युवक नाच रहे थे तभी बारात पक्ष के युवक द्वारा नाचने के क्रम में एक शरारती युवक का चप्पल टूट गया इसी कारण मारपीट शुरू हो गए. देखते ही देखते शरारती पक्ष के महिला व पुरूष सबों ने लाठी-डंडे लेकर बारातियों पर हमला कर दिया.

इस दौरान बाराती मार खाते हुए भागते गए. इस बीच उन लोगों की तीन मोटरसाइकिल यहां रह गई जिसे शरारती ने तोड़ दिया. सुबह बाराती पार्टी के मंटू मांझी चंद्रशेखर मांझी ने गंगटा थाना में रात में मारपीट किए जाने एवं मोटरसाइकिल तोड़फोड़ कर रख लिए जाने संबंधित आवेदन दिया जिसमें राजेश मांझी छोटू मांझी प्रदीप मांझी,ललन मांझी दिलीप मांझी एवं मुन्ना मांझी को नामजद किया.

पुलिस आवेदन के आलोक में जांच करने के लिए वहां पहुंची, तभी मघैयाचक मांझी टोला के लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. इसमें एसआई ललन कुमार एवं शेफ जवान विक्रम कुमार जख्मी हो गए घटना की सूचना पर गंगटा व खड़गपुर की थाने से विशेष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. 

सूचना पर अन्य थानों की पुलिस गांव पहुंचती इससे पहले गांव से सभी लोग घर छोड़ फरार हो चुके थे. पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया और थाने ले आई. वहीं, घायल जवान विक्रम सिंह ने बताया कि हमलोग तीन लोग गांव गए थे लेकिन ग्रामीण उग्र थे और हम पुलिस वालों पर हमला कर दिया. 

(इनपुट- प्रशांत)

Trending news