Advertisement
trendingPhotos809624
photoDetails1hindi

Mumbai: बैंक मैनेजर की Deadbody 12 टुकड़ों में 2 सूटकेस से बरामद, पत्नी और दोस्त गिरफ्तार

Mumbai Bank official murdered chopped into 12 pieces: पुलिस (Police) के मुताबिक, बुधवार को स्थानीय लोगों ने स्टेशन के पास नाले में 2 सूटकेस तैरते हुए देखे और इसकी पुलिस को सूचना दी. फिर जब इन सूटकेसों की जांच की गई तो उसमें से एक डेडबॉडी (Deadbody) बरामद हुई, जिसे 12 टुकड़ों में काटा गया था

12 टुकड़ों में बरामद हुई बैंक मैनेजर की डेडबॉडी

1/5
12 टुकड़ों में बरामद हुई बैंक मैनेजर की डेडबॉडी

सुशील कुमार सरनाईक की डेडबॉडी (Deadbody) महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के नेरल रेलवे स्टेशन के पास एक नाले में दो सूटकेस में बरामद हुई है. इस मामले में सुशील की पत्नी सलोमी और उसके दोस्त चार्ल्स नाडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बैंक की ग्रांट रोड शाखा में कार्यरत सुशील कुमार सरनाईक 12 दिसंबर को वर्ली के गांधी नगर में तक्षशिला बिल्डिंग से लापता हो गए थे.

लापता होने के पहले मां से ये कहकर निकला था बैंक कर्मचारी

2/5
लापता होने के पहले मां से ये कहकर निकला था बैंक कर्मचारी

वर्ली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सुखलाल वर्पे के मुताबिक, सुशील कुमार सरनाईक ने अपनी मां से कहा था कि वो अपने साथी कर्मचारियों के साथ पिकनिक मनाने जा रहा है और 13 दिसंबर तक घर वापस आएगा. जब 13 दिसंबर को बेटा नहीं लौटा तो उनकी मां ने सुशील के दोस्तों से पूछताछ की.

बेटे के लापता होने पर मां ने पुलिस में दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

3/5
बेटे के लापता होने पर मां ने पुलिस में दर्ज करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

सुशील की मां ने पुलिस को बताया कि वो बैंक की ग्रांट रोड ब्रांच में भी गई थीं, लेकिन वहां से भी उनके बेटे सुशील के बारे में कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 14 दिसंबर को सुशील की मां ने वर्ली पुलिस स्टेशन में बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई.

नेरल रेलवे स्टेशन के पास नाले से बरामद हुई डेडबॉडी

4/5
नेरल रेलवे स्टेशन के पास नाले से बरामद हुई डेडबॉडी

सीनियर इंस्पेक्टर सुखलाल वर्पे ने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुशील की तलाश करना शुरू किया. फिर गुरुवार की सुबह नेरल से फोन आया कि वहां सूटकेस में पैक हुई डेडबॉडी (Deadbody) बरामद हुई है. इसके बाद डेडबॉडी की पहचान सुशील कुमार सरनाईक के माता-पिता ने अपने बेटे के रूप में की.

हत्यारों ने की सबूत मिटाने के कोशिश

5/5
हत्यारों ने की सबूत मिटाने के कोशिश

नेरल पुलिस के मुताबिक, बुधवार को स्थानीय लोगों ने स्टेशन के पास नाले में 2 संदिग्ध सूटकेस तैरते हुए देखे और इसकी पुलिस को सूचना दी. फिर जब इन सूटकेस की जांच की गई तो उसमें से एक डेडबॉडी (Deadbody) बरामद हुई, जिसे 12 टुकड़ों में काटा गया था. इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मर्डर (Murder) और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज किया गया. (फाइल फोटो/फोटो साभार: ANI)

ट्रेन्डिंग फोटोज़