Uttar Pradesh Crime News: बीजेपी के दुद्धी से विधायक गोंड को दोषी ठहराए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है. सोनभद्र जिले के इस मामले में पीड़िता के भाई ने खुशी जताते हुए कहा कि भले ही देर लगी लेकिन आखिरकार इंसाफ मिल ही गया. इस बीच पीड़ित फैमिली के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Trending Photos
BJP MLA Found Guilty Of Raping Minor: कानून सब के लिए बराबर होता है. वो आम और खास में भेद नहीं जानता. ये मिसाल यूपी में एक बार फिर सच साबित हुई है. ये सनसनीखेज मामला करीब 9 साल पुराना है लेकिन जब इंसाफ मिला तो पीड़ित परिजनों की आंख में आंसू छलक गए. यूपी के सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड (Ramdular Gond) को MP-MLA कोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार का दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. अदालत अब 15 दिसंबर को फैसला सुनाएगी.
वारदात के वक्त पत्नी थी ग्राम प्रधान
पीड़िता के भाई के मुताबिक मानवता को शर्मसार करने वाला ये मामला करीब 9 साल पुराना है. उस वक्त आरोपी विधायक की पत्नी ग्राम प्रधान हुआ करती थीं. तभी 4 नवंबर 2014 को ग्राम प्रधान के पति रामदुलार गोंड ने पीड़िता के साथ बलात्कार किया था. उस वक्त बच्ची नाबालिग थी. पीड़िता के भाई की शिकायत पर उनके खिलाफ दुष्कर्म के साथ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. गोंड बाद में बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंच गए थे. इसके बाद विधायक की ओर से पीड़ित परिवार को कई बार धमकाने की कोशिश की गई. लेकिन परिवार ने बिना किसी दबाव में आए कानूनी लड़ाई जारी रखी और अब जाकर परिवार को इंसाफ की आस एक अंजाम तक पहुंची है.
क्या जाएगी विधायकी?
इसी साल 8 दिसंबर को दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी बहस पूरी की थी. इससे पहले अपर जिला जज फर्स्ट एहसानुल्लाह खान ने उन्हें दोषी ठहराया था. इस गंभीर आरोप में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी खत्म हो सकती है. क्योंकि नियमों के मुताबिक दो साल से ज्यादा की सजा होने पर ऐसा प्रावधान है.