मध्य प्रदेश के इस स्कूल से पढ़े हैं सलमान खान, जानते हैं कितनी है इस बोर्डिंग स्कूल की फीस?
Advertisement
trendingNow11681725

मध्य प्रदेश के इस स्कूल से पढ़े हैं सलमान खान, जानते हैं कितनी है इस बोर्डिंग स्कूल की फीस?

Scindia School Gwalior: सिंधिया स्कूल की लोकेशन जितनी खूबसूरत है, उतनी ही बेहतर हैं यहां स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं. वहीं, स्कूल की शिक्षा का उच्च स्तर इसे और भी खास बनाता है. यह लड़कों के लिए टॉप रेजिडेंशियल स्कूलों में से एक है.

मध्य प्रदेश के इस स्कूल से पढ़े हैं सलमान खान, जानते हैं कितनी है इस बोर्डिंग स्कूल की फीस?

Scindia School Gwalior: आज हम बात करेंगे देश के मशहूर प्रसिद्ध बोर्डिंग स्कूलों में से एक सिंधिया स्कूल के बारे में, जो ग्वालियर में स्थित है. ऑल ब्वॉएज स्कूल ग्वालियर से देश की कई सेलिब्रिटीज पढ़कर निकली हैं. इनमें से एक नाम देश का मशहूर सितारा और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का महत्वपूर्ण हिस्सा है. जी हां, बॉलीवुड में भाईजान से पहजाने जाने वाले सलमान खान इसी स्कूल के स्टूडेंट रह चुके हैं. आज हम बात करेंगे इस स्कूल की उन खासियतों के बारे में, जो इसे देशभर में पहचान दिलाता है.

19वीं सदी में इस स्कूल की स्थापना हिज हाइनेस महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी, जो ग्वालियर के किले के पास हरे-भरे वातावरण में निर्मित किया गया है. यहां स्कूल सीबीएसई बोर्ड से एफिलिटेड है, जहां 8वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. 

ये है इस स्कूल का फीस स्ट्रक्चर 
प्रोस्पेक्ट्स – 500 रुपये
रजिस्ट्रेशन फीस (नॉन-रिफंडेबल) 15,000 रुपये और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम फीस (नॉन-रिफंडेबल) 6,000 रुपये है.

डोनेशन
एडमिशन के समय करीब 5 लाख रुपये देने होंगे, जिसमें से 3 लाख रुपये रिफंडेबल हैं. 

एडमिशन के बाद लगती है इतनी फीस
एडमिशन फीस (नॉन-रिफंडेबल) 1, 50,000 रुपये और कॉशन मनी (रिफंडेबल) 3,00,000 है.

एनुअल पेमेंट 
बोर्डिंग, लॉजिंग और ट्यूशन फीस (नॉन-रिफंडेबल) 7, 50,000 रुपये है. 

3 इंस्टॉलमेंट में देना होती है इतनी फीस
फर्स्ट इंस्टॉलमेंट (1 जनवरी तक) – 3,00,000 रुपये
सेकंड इंस्टॉलमेंट (1 अप्रैल तक) – 3,00,000 रुपये
थर्ड इंस्टॉसमेंट ( 1 अगस्त तक) – 1,50,000 रुपये.

टर्म एग्जाम फीस
फर्स्ट टर्म एडवांस डिपॉजिट  65,000 रुपये और सेकंड टर्म के लिए एडवांस डिपॉजिट  35,000 रुपये है. 

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट चार्ज – 2,500 रुपये
सिंधिया स्कूल ओल्ड ब्वॉय लाइफ मेम्बरशिप फीस – 2,000 रुपये

ऐसे मिलता है दाखिला
सिंधिया स्कूल के इस फी स्ट्रक्चर में बदलाव संभव है. इस स्ट्रक्चर के मुताबिक इस स्कूल में पढ़ाने के लिए पेरेंट्स को सालाना 8 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. यहां आपके बच्चे का सिलेक्शन एंट्रेंस टेस्ट, गेम्स और स्पोर्ट्स में उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर होता है.

Trending news