कैट 2020 (CAT 2020) का आधिकारिक मॉक टेस्ट (Mock Test) उपलब्ध कराने का उद्देश्य स्टूडेंट्स की तैयारी और स्ट्रैटेजी (Strategy) को आंकना होता है. कैट 2020 का आयोजन 29 नवंबर को तीन अलग-अलग शिफ्टों में किया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्लीः आईआईएम इंदौर (IIM Indore) ने रेगुलर और लो-विजन (Low Vision) वाले उम्मीदवारों के लिए CAT 2020 का आधिकारिक मॉक टेस्ट (Mock Test) जारी किया है. कैट एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इन मॉक टेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को iimcat.ac.in साइट पर विजिट करना होगा. CAT 2020 का आधिकारिक मॉक टेस्ट उपलब्ध कराने का उद्देश्य स्टूडेंट्स की तैयारी और स्ट्रैटेजी को आंकना होता है.
कैट 2020 का आयोजन 29 नवंबर को तीन अलग-अलग शिफ्टों में किया जाएगा. कोविड-19 (COVID-19) के कारण आईआईएम इंदौर ने CAT परीक्षा पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए हैं.
यह भी पढ़ें- IP University में इस साल से शुरू हो रहे तीन नए पीजी डिप्लोमा कोर्स, जानें कैसे करें आवेदन
कैसे लें Mock test में हिस्सा
कैट 2020 मॉक टेस्ट में पंजीकृत कैंडिडेट्स ही हिस्सा ले सकते हैं. यह मॉक टेस्ट निः शुल्क है. इसके लिए कैंडिडेट्स को कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें- SSC CHSL Tier 1: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 की Answer Key हुई जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
1. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जाएं.
2. यहां मॉक टेस्ट वाले टैब पर क्लिक करें. इसके बाद स्टूडेंट्स को नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
3. आपको साइन इन वाले टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
4. इसके बाद स्क्रीन पर मॉक टेस्ट खाई देगा.
5. यहां पर सवालों को ध्यान पूर्वक सॉल्व करें.
यह भी पढ़ें- UGC ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए जारी की गाइडलाइंस
कैट मॉक टेस्ट 2020 के खास फीचर्स
असली एग्जाम की तरह ही यहां भी हर सेक्शन के लिए उसी तरह समय मिलेगा. निर्धारित समय में ही आपको सवालों को सॉल्व करना होगा. यहां पर आप ऑन स्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर पाएंगे. आपको स्क्रीन पर टाइमर भी मिलेगा. इसे इनेबल करने से पता चल जाएगा कि अब कितना समय बचा हुआ है. दिव्यांग उम्मीदवार को मॉक टेस्ट के दौरान 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.