CBSE 12th Exam 2021: जानकारी के मुताबिक, दूसरी मीटिंग के बाद 1 जून को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: CBSE 12th Exam 2021: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अभी तक सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा नहीं हो सकी. ना ही अभी तक परीक्षा के लिए किसी तारीख की घोषणा की गई है. हालांकि, इस विषय में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच एक दौर की मीटिंग हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, दूसरी मीटिंग के बाद 1 जून को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
1.5 घंटे की हो सकती है परीक्षा
दरअसल, पहली मीटिंग में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से लिखित सुझाव मांगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र, गोवा, दिल्ली और अंडमान-निकोबार ने परीक्षा न कराए जाने का सुझाव दिया है. इन राज्यों ने कहा है कि पहले वैक्सीन लगवाई जाए, फिर परीक्षा कराई जाए. इसके अलावा ज्यादातर राज्यों ने छोटे फॉर्मेट में परीक्षा का विकल्प चुना है. ऐसे में माना जा रहा है कि सिर्फ 1.5 घंटे की परीक्षा कराई जा सकती है.
Current Affairs: जानिए- Bitcoin और अपने पैसे में क्या है अंतर? क्यों है इतना महंगा
राज्यों ने माना है ये विकल्प
राजस्थान, त्रिपुरा और तेलंगाना के अलावा किसी अन्य राज्य मौजूदा फॉर्मेट में परीक्षा को सही नहीं बताया है. 29 राज्यों ने एग्जाम को 3 से घटाकर 1.5 किए जाने और स्कूल को ही परीक्षा सेंटर बनाए जाने के विकल्प का समर्थन किया है. बताया जा रहा है कि अगर ऐसा होता है, तो ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.