CBSE Board Exams 2021 Date: सस्पेंस खत्म, इस दिन होगा CBSE बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान
Advertisement
trendingNow1815742

CBSE Board Exams 2021 Date: सस्पेंस खत्म, इस दिन होगा CBSE बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान

CBSE Board Exams 2021 Date: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 31 दिसंबर को शाम 6 बजे CBSE बोर्ड की 10 और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट (CBSE Board Exams Date) को लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों लगातार असमंजस की स्थिति में हैं. हालांकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस बात की पहले ही जानकारी दे चुके थे कि परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को समय दिया जाएगा यानि कि फरवरी में परीक्षा होने की खबरें फर्जी हैं. अब इस बात का जवाब मिलने का समय आ गया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने शनिवार को ट्वीट कर बताया है कि वह 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तारीखों (CBSE Board Exam Date) का ऐलान करेंगे. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया है, 'स्टूडेंट्स और पैरंट्स के लिए बड़ा ऐलान. मैं उस तारीख की घोषणा करूंगा जब 2021 में #CBSE बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam Date) में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुरू होगी. हमारे साथ जुड़े रहिए.' अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक ग्राफ भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया है कि 31 दिसंबर को शाम 6 बजे बोर्ड एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
 

VIDEO

बता दें, इससे पहले इसी हफ्ते केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने देशभर के अध्यापकों के साथ संवाद किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा था कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी. इस दौरान निशंक ने यह भी साफ किया था कि जनवरी और फरवरी के महीने में परीक्षाएं नहीं होंगी. उन्होंने कहा था कि छात्रों को परीक्षा की तैयारी का भी समय दिया जाएगा. इसके अलावा, 2021 के प्रश्न पत्र में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. यह पता चला है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र ज्यादातर ऑब्जेक्टिव आधारित होगा होगा.

यह भी पढ़ें: NTA JEE Main 2021: जेईई मेन की हर परीक्षा की अलग-अलग देनी होगी फीस, देखें क्या हुए हैं बदलाव

CBSE ने यह भी कहा था, 'CBSE कोरोना महामारी के समय में छात्रों और अभिभावकों की स्थिति से अच्छी तरह से अवगत है और इसलिए, CBSE द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह सभी के साथ परामर्श के बाद ही लिया जाएगा. कुछ महीने पहले, सीबीएसई ने कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के पाठ्यक्रम को कम कर दिया था क्योंकि कोरोनो वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण कक्षाओं को इस शैक्षणिक सत्र को आयोजित नहीं किया गया था.

LIVE TV

Trending news