Daily Current Affairs 10 November 2022: देखें 10 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11433878

Daily Current Affairs 10 November 2022: देखें 10 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 10 November 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 10 November 2022: देखें 10 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 10 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' के लोगो (Logo) का अनावरण किया है? 
जवाब - आंध्र प्रदेश

सवाल 2 - हाल ही में :15वीं एशियाई एयरगन चैंपियनशिप 2022' कहां शुरू हुई है?
जवाब - दक्षिण कोरिया

सवाल 3 - हाल ही में आई फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार कौन सी कंपनी भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में उभरी है?
जवाब - रिलायंस इंडस्ट्रीज

सवाल 4 - पूरे भारत में सोने (Gold) की एक समान कीमत वाला राज्य कौन सा बना है? 
जवाब - केरल

सवाल 5 - किसने 'विनिंग द इनर बैटल' नामक पुस्तक लिखी है?
जवाब - शेन वॉटसन

सवाल 6 - 'भारतीय मातृभाषा सर्वेक्षण' किस मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया है?
जवाब - गृह मंत्रालय

सवाल 7 - किस देश की फिल्म 'आल्मा एंड ऑस्कर' से IFFI की शुरुआत होगी?
जवाब - ऑस्ट्रिया

सवाल 8 - किसे 2022 के लिए 'बेली के एशफोर्ड मैडल' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - डॉ सुभाष बाबू

सवाल 9 - कौन सी एयरो स्पेस कंपनी भारत के पहला निजी तौर पर विकसित किए गए रॉकेट को लांच करेगी?
जवाब - स्काईरूट एयरोस्पेस

सवाल 10 - 'जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़' ने कौन से नंबर के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
जवाब - 50वें

Trending news