Daily Current Affairs 15th February 2023: देखें 15 फरवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement

Daily Current Affairs 15th February 2023: देखें 15 फरवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 15th February 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.

Daily Current Affairs 15th February 2023: देखें 15 फरवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 15th February 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - किस देश के राष्ट्रपति ने IIT इंदौर के छात्रों को 'ग्लोबल बेस्ट M-GOV पुरस्कार' प्रदान किया है?
जवाब - मिस्र (Egypt)

सवाल 2 - 'मोहम्मद शाहबुद्दीन' किस देश के 22वें राष्ट्रपति बनेंगे?
जवाब - बांग्लादेश

सवाल 3 - G20 अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए किसने G20 थीम QR कोड लांच किया है?
जवाब - Paytm

सवाल 4 - पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - महाराष्ट्र

सवाल 5 - प्रधानमंत्री मोदी कहां 'आदि महोत्सव' का उद्घाटन करेंगे?
जवाब - दिल्ली

सवाल 6 - हुंडई मोटर इंडिया ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
जवाब - यास्तिका भाटिया और रेणु सिंह ठाकुर

सवाल 7 - भारत में पहली AC डबल डेकर बस कहां शुरू हुई है?
जवाब - मुंबई

सवाल 8 - किसने Women's Premier League में 2.5 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली हासिल की है?
जवाब - स्मृति मंधाना

सवाल 9 - सऊदी अरब से 2023 में अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाली पहली महिला कौन है?
जवाब - रायाना बरनावी

सवाल 10 - 'डोरिन रिसियन' को किस देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है?
जवाब - माल्डोवा

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news