Daily Current Affairs 6th March 2023: देखें 6 मार्च 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11597730

Daily Current Affairs 6th March 2023: देखें 6 मार्च 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 6th March 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 6th March 2023: देखें 6 मार्च 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 6th March 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - किस राज्य के 'जेसविन एल्ड्रिन' ने AFI राष्ट्रीय कूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रिकॉर्ड जीता है?
जवाब - तमिलनाडु

सवाल 2 - परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय ने किस राज्य में लीथियम के भंडार की खोज की है?
जवाब - मध्य प्रदेश

सवाल 3 - किस राज्य के कडप्पा जिले में 13वीं शताब्दी के मंदिर की खोज की गई है?
जवाब - आंध्र प्रदेश

सवाल 4 - हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार फरवरी माह में बेरोजगारी दर बढ़कर कितनी हो गई है?
जवाब - 7.45%

सवाल 5 - सन्यास के 10 साल बाद वानखेडे स्टेडियम में किस खिलाड़ी का आदमकद प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई है?
जवाब - सचिन तेंदुलकर

सवाल 6 - किस राज्य में 1300 साल पुराना बौद्ध स्तूपा मिला है?
जवाब - ओडिशा

सवाल 7 - हाल ही में 'हेखानी जखालू' ने किस राज्य में पहली महिला विधायक बनकर इतिहास रच दिया है?
जवाब - नागालैंड

सवाल 8 - किस राज्य में 'एडेनोवायरस' नामक एक नया वायरस पाया गया है?
जवाब - पश्चिम बंगाल

सवाल 9 - किसने 'पीएम जन औषधि ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई है?
जवाब - अश्विनी वैष्णव

सवाल 10 - भारत और किस देश की सेनाएं एक संयुक्त सैन्य अभ्यास 'फ्रिजेक्स 23' में हिस्सा लेंगी?
जवाब - फ्रांस

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news