Daily Current Affairs 9 December 2022: देखें 9 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11477801

Daily Current Affairs 9 December 2022: देखें 9 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 9 December 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 9 December 2022: देखें 9 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 9 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - SAARC चार्टर दिवस कब मनाया गया है?
जवाब - 08 दिसंबर को

सवाल 2 - NABARD के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब - शाजी केवी

सवाल 3 - Oxford Dictionary ने किसे 2022 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है?
जवाब - Goblin Mode

सवाल 4 - केरल सरकार ने किसे केरल कलामण्डल का कुलपति नियुक्त किया है?
जवाब - मल्लिका साराभाई

सवाल 5 - भारत के 77वें ग्रांडमास्टर कौन बने हैं?
जवाब - आदित्य मित्तल

सवाल 6 - Times Magazine ने किस देश के राष्ट्रपति को 2022 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है?
जवाब - यूक्रेन

सवाल 7 - किस राज्य सरकार ने एशिया के पहले ड्रोन डिलीवरी हब का अनावरण किया है?
जवाब - मेघालय

सवाल 8 - 'दीना बोलुआर्टे' किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है?
जवाब - पेरू

सवाल 9 - किस राज्य में 'कार्तिगई दीपम रथ उत्सव' आयोजित किया गया है?
जवाब - तमिलनाडु

सवाल 10 - किसने अपनी पुस्तक 'मिरेकल्स ऑफ फेस योगा' का विमोचन किया है?
जवाब - मानसी गुलाटी

Trending news