IAS और PCS में क्या होता है अंतर? कहां तक हो सकता है प्रमोशन, 11 पॉइंट में जानें
Advertisement
trendingNow11012502

IAS और PCS में क्या होता है अंतर? कहां तक हो सकता है प्रमोशन, 11 पॉइंट में जानें

Difference Between IAS and PCS: आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति देश में अंग्रेजों के पहले से होती आ रही है, जबकि पीसीएस अधिकारियों की नियुक्ति आजादी के बाद से होने लगी.

IAS और PCS में क्या होता है अंतर? कहां तक हो सकता है प्रमोशन, 11 पॉइंट में जानें

नई दिल्लीः Difference Between IAS and PCS: IAS (Indian Administrative Services) ऑफिसर का चयन देश में गुलामी के समय से किया जा रहा है. देश में शासन व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने और भारत के लोगों से टैक्स वसूलने के लिए अंग्रेजों को अधिकारियों की जरूरत पड़ी. तब उन्होंने 1893 में इम्पीरियल सिविल सर्विसेज (ICS) नामक प्रशासनिक सर्विस की शुरुआत की. इस एग्जाम को क्लीयर करने वाले अभ्यर्थी उस दौरान ICS कहलाते थे.  

आजादी के बाद बदल दिया नाम
अंग्रेजों के देश छोड़ने के बाद भी भारत सरकार ने इस सर्विस को उसी तरह कायम रखा. हालांकि इस एग्जाम का नाम ICS से बदलकर IAS कर दिया. केंद्र लेवल पर IAS की एग्जाम होती है. वहीं राज्य स्तर पर शासन को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार भी IAS की ही तरह एग्जाम आयोजित करवाती है. इन अधिकारियों को PCS या किन्हीं राज्यों में PSC कहा जाता है. 

यह भी पढ़ेंः- CBSE Board Exam 2021-22: जानें इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा में क्या हुए हैं 5 बड़े बदलाव

क्या होता है IAS? (Who is an IAS)
अखिल भारतीय सेवाओं में प्रशासकीय के भाग को IAS कहते हैं. इन अधिकारियों को केंद्र, राज्य और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में पद दिए जाते हैं. केंद्र और राज्य सरकार के प्रशासन में ये अधिकारी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत में UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा IAS की एग्जाम होती है. परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग राज्यों में पोस्टिंग की जाती है. इस एग्जाम में मेरिट लिस्ट वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन ही IAS के रूप में होता है. 

क्या होता है PCS? (Who is PCS)
UPSC की तरह राज्य में भी पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC) होता है, जो राज्य लेवल पर एग्जाम कंडक्ट करवाता है. राज्य स्तरीय एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज (PCS) अधिकारी कहा जाता है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को SDM, ARTO, DSO, BDO जैसी कई उच्च और महत्त्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति दी जाती है. 

यहां एक चीज महत्तवपूर्ण है कि राज्य स्तरीय एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों की पोस्टिंग राज्य के अंदर ही होती है. उनका ट्रांसफर दूसरे राज्यों में नहीं होता. 

यह भी पढ़ेंः- Career Guidance: IAS इंटरव्यू देने से पहले जान लें एक्सपर्ट के ये सुझाव, जरूर मिलेगी सफलता

IAS और PCS में अंतर (Difference Between IAS and PCS)

क्र. IAS PCS/PSC
1 IAS का सिलेक्शन UPSC करता है.  PCS अधिकारी का सिलेक्शन राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) द्वारा किया जाता है.  
2 IAS की भर्ती और सर्विस से रिलेटेड मामलों का निर्णय केंद्र द्वारा स्थापित प्रशासनिक न्यायाधिकरण से होता है.  PCS की भर्ती और सर्विस रिलेटेड मामलों का निर्णय राज्य प्रशानसनिक न्यायाधिकरण द्वारा होता है. 
3 IAS बनने के लिए CSAT की परीक्षा जरूरी होती है.  PCS में CSAT का पेपर ऑप्शनल होता है.
4 UPSC में क्वालीफाइंग क्षेत्रीय भाषा का पेपर होता है. PCS परीक्षा में अनिवार्य रूप से क्षेत्रीय भाषा या फिर सांख्यिकी का पेपर होगा. 
5 UPSC में अवधारणात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. PCS में तथ्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. 
6 IAS अधिकारियों को राष्ट्रपति नियुक्त करते हैं.  PCS अधिकारियों को राज्यपाल नियुक्त करते हैं. 
6 सर्विस के दौरान IAS अधिकारी को केवल केंद्र सरकार ही बर्खास्त कर सकती है. PCS अधिकारियों को राज्य सरकार बर्खास्त कर सकती है. 
7 IAS अधिकारियों को पूरे देश में कहीं भी तैनात किया जा सकता है.  PCS अधिकारियों की पोस्टिंग राज्य में ही होती है. 
8 IAS अधिकारियों का वेतन देशभर में एक समान होता है.  PCS का वेतन अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है.
9 IAS अधिकारी का प्रमोशन SDM लेवल से लेकर मुख्य सचिव के पद तक भी हो सकता है.  PCS अधिकारी प्रमोशन पाकर IAS कैडर पा सकता है. उन्हें राज्य सचिव के पद तक प्रमोशन मिल सकता है. 
10 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर अपने स्टेट कैडर के अलावा देश में कहीं भी हो सकता है.  PCS अधिकारियों का ट्रांसफर राज्य के बाहर नहीं होगा.
11 IAS अधिकारी की सैलरी और पेंशन उनके कैडर अनुसार होती है.  PCS अधिकारियों की सैलरी व पेंशन राज्य सरकार द्वारा निर्धारित होती है. 

यह भी पढ़ेंः- NEET MDS 2021: दिसंबर में होने वाली परीक्षा स्थगित, जानें न्यू डेट

WATCH LIVE TV

Trending news