एनबीई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक यह फैसला शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश में देरी के कारण लिया गया है. क्योंकि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है.
Trending Photos
नई दिल्ली. मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट एमडीएस परीक्षा) 2022 की तारीख में संशोधन किया गया है. पहले यह परीक्षा 19 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जानी थी. लेकिन अब यह परीक्षा 2022 में 4 जून तक आयोजित की जा सकती है. अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़ी नोटिस natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
इस वजह से लिया गया फैसला
एनबीई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक यह फैसला शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश में देरी के कारण लिया गया है. क्योंकि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. नोटिस के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
नीट एमडीएस परीक्षा डेंटिस्ट एक्ट, 1948 के तहत एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. नीट एमडीएस को छोड़कर, एमडीएस पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए कोई अन्य परीक्षा वैध नहीं मानी जाती है.
WATCH LIVE TV