IGNOU Admission Alert 2023: बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इग्नू ने एंट्रेंस एग्जाम की डेट्स की भी अनाउंसमेंट कर दी है. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा.
Trending Photos
IGNOU Admission Form 2023: ऐसे स्टूडेंट्स जो इग्नू (IGNOU) से बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस करना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने कुछ डिग्री कोर्सेस के एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इनमें बीएड (B.Ed), पीएचडी (PhD) और बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) कोर्सेस शामिल हैं.
यूनिवर्सिटी ने इन कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. इन पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. इच्छुक छात्र इसकी ऑफिशयल वेबसाइट ignou.ac.in के जरिए प्रवेश परीक्षा के लिए संबंधी सभी डिटेल्स जैसे कि योग्यता, सिलेबस और पेपर पैटर्न चेक कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
इग्नू द्वारा इन पाठयक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन जनवरी 2023 में किया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि इग्नू ने तीनों ही पाठ्यक्रमों के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट के लिए अलग-अलग आवेदन लिंक जारी किए हैं.
बीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन लिंक eportal.ignou.ac.in/entrancebed है.
पीएचडी पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को एप्लीकेशन लिंक ignouphd.samarth.edu.in पर जाएं.
बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स ignouphd.samarth.edu.in एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
एप्लीकेशन फीस
एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन के दौरान शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकेंगे.
ऐसे करें आवेदन
जिस पाठ्यक्रम के एंट्रेस एग्जाम देना है, सबसे पहले उसके आवेदन लिंक को ओपन करें.
इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड बनाकर रजिस्ट्रेशन करें.
अब यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए फिर से लॉगइन करना होगा.
अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
इसके बाद अपनी लेटेस्ट फोटो (जेपीजी - साइज 100 केबी) और सिग्नेचर (जेपीजी - साइज 50 केबी) स्कैन कर अपलोड करें.
यूनिवर्सिटी की घोषणा पढ़ें और 'घोषणा' बॉक्स चेक करें.
अब फॉर्म को एक बार चेक करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें.