ISC 12th Board Exam: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) का 10वीं, 12 वीं की परीक्षा का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी किया है.
Trending Photos
ISC 12th Board Exam Date Sheet Out: सीआईएससीई की 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी बड़ी अपडेट है. दरअसल, सीआईएससीई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में होने जा रहा है. सीआईएससीई की ओर से जारी की गई 10वीं और 12वीं की डेट शीट 2023 के मुताबिक आईएससी (Indian School Certificate) कक्षा 12 वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होंगी. जबकि, 10 वीं की परीक्षा 27 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही रही है.
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी किया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स...
10वीं, 12 वीं के बोर्ड एग्जाम्स
बोर्ड के मुताबिक सीआईएससीई 10वीं, 12 वीं के बोर्ड एग्जाम्स के रिजल्ट का ऐलान मई 2023 में किया जाएगा. बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक सीआईएससीई 12 वीं की परीक्षा 13 फरवरी और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं बोर्ड का पहला पेपर इंग्लिश का होगा.
परीक्षा से जुड़ी जरूरी डिटेल्स
बोर्ड परीक्षाओं में पेपर हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं में पेपर शुरू होने से पहले 15 मिनट क्वेश्चन पेपर रीडिंग टाइम दिया जाएगा. इसके मुताबिक सुबह 9 बजे शुरू होने वाली परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर स्टूडेंट्स को सुबह 8:45 बजे वितरित किए जाएंगे. जबकि, दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर दोपहर 1:45 बजे स्टूडेंट्स को बांट दिए जाएंगे.
स्टूडेंट्स के लिए जरूरी बातें
1.स्टूडेंट्स उतने ही क्वेश्चन का आंसर दें, जितने का क्वेश्चन पेपर में कहा जाए.
2.आंसर-शीट पर सभी एंट्रीज भरने के लिए केवल काले/नीले बॉल-पॉइंट पेन का ही इस्तेमाल किया जा सकता है.
3.कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या कैलकुलेटर आदि एग्जाम हॉल में ले जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी.
4.स्टूडेंट्स को रफ कार्य भी उसी शीट पर करना होगा, जिस पर बाकी के आंसर दिए गए हैं.