दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा की तारीखों को बदल दिया जाएगा. इस नोटिफिकेशन की वजह से छात्र भ्रमित हो गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2022 की परीक्षा स्थगित नहीं होगी. इस बात की जानकारी आईआईटी, खड़गपुर की तरफ से दी गई है. GATE परीक्षा शेड्यूल के अनुसार 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे में कोरोना महामारी के चलते परीक्षा की तारीखों को बदल दिया जाएगा. इस नोटिफिकेशन की वजह से छात्र भ्रमित हो गए थे.
इसी को देखते हुए IIT खड़गपुर ने कहा है कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट स्थगित नहीं है. कम से कम अब तक नहीं. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी. वहीं, अगर परीक्षा स्थगित की जाएगी तो अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया जाएगा. ऐसे में उन्हें सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.
WATCH LIVE TV