अपनी खुशी और ज्ञान बढ़ाने के लिए इन आसान तरीकों से सीखें इंग्लिश बोलना, समझना और लिखना.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंटरव्यू (Interview) और एडमिशन (Admission) का दौर शुरू हो चुका है. हिन्दी (Hindi) या रीजनल बोर्ड्स (Boards) से पढ़ाई करने वाले काफी स्टूडेंट्स अंग्रेजी भाषा (English) पर अपनी कमजोर पकड़ के चलते परेशान होने लगते हैं. हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व महसूस करना चाहिए मगर हम इस बात से कभी इनकार नहीं कर सकते कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा इंग्लिश है. ऐसे में इसे जानना- समझना किसी के लिए भी प्लस प्वाइंट हो सकता है. अपनी खुशी और ज्ञान बढ़ाने के लिए इन आसान तरीकों से सीखें इंग्लिश बोलना, समझना और लिखना.
इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स (English Speaking Course)
किसी भी नई चीज को सीखने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना अच्छा रहता है. इंग्लिश सीखने के लिए भी अगर आप किसी इंग्लिश लर्निंग सेंटर (English Learning Centre) से इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कर लेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा. दरअसल, ऐसे लर्निंग सेंटर्स में एडमिशन लेने से आपका अंग्रेजी भाषा का ज्ञान कोष तो बढ़ेगा ही, आप उसे पब्लिकली बोलने में कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट भी हो जाएंगे. इन लर्निंग सेंटर्स से आप इंग्लिश बोलना, पढ़ना व समझना सीख सकते हैं. कोरोना वायरस के चलते इस समय ये सेंटर्स बंद होंगे पर आपको ऑनलाइन कोर्सेस की भरमार जरूर मिल जाएगी. आप इन वेबसाइट्स से भी मदद ले सकते हैं-
1. ब्रिटिश काउंसिल British Council
2. लाइवमोचा Livemocha
ऐप्स भी हैं मददगार (Helpful Apps)
किसी भी भाषा को सीखना आसान नहीं है. इसमें काफी समय और मेहनत लगती है. कुछ लोगों के लिए इंग्लिश सीखना भी काफी मुश्किल हो सकता है और यह आपकी मेहनत, इच्छा व समय पर निर्भर करता है कि आपको इंग्लिश सीखने में कितना समय लग रहा है. अभी आप घर से बाहर तो निकल नहीं सकते हैं इसलिए इस डिजिटल युग में इन ऐप्स की मदद से भी आप अंग्रेजी सीख सकते हैं.
1. Duolingo
2. FluentU
3. Babbel
4. Memrise
5. HelloEnglish
6. Rosetta Stone
7. Knudge.me
इन टिप्स से जल्दी सीखें इंग्लिश (Tips for learning english)
इन टिप्स की मदद से भी आप आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं.
1. रोजाना प्रयोग में आने वाले शब्दों के अंग्रेजी शब्दों को अपनी शब्दावली में शामिल करें.
2. इंग्लिश लिखना और बोलना सीखने के लिए इंग्लिश में ही सोचना भी शुरू कर दें.
3. खुद से इंग्लिश में बात करें. अपनी डायरी में इंग्लिश में लिखें.
4. शीशे में देखते हुए बात करने की प्रैक्टिस करें.
5. इंग्लिश टंग ट्विस्टर्स (tongue twisters) ट्राई करें.
6. इंग्लिश पॉडकास्ट डाउनलोड करें. उन्हें सुनें और फिर दोहराएं.
7. इंग्लिश रेडियो चैनल्स व गाने सुनें.
8. इंग्लिश वीडियो या फिल्म देखने और समझने की कोशिश करें.
9. इंग्लिश किताबें पढ़ें और उनके रिव्यू भी इंग्लिश में लिखें.
10. लोगों से इंग्लिश में बात करने की हैबिट डालें.
शुरुआत में कुछ दिन आप बेशक गलती करेंगे पर धीरे-धीरे आपका कॉन्फिडेंस मजबूत होता जाएगा और फिर आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
शिक्षा जगत से जुड़ी ऐसी ही अहम जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें