IAS Success Story: चार साल के बेटे को तैयारी के लिए 2 साल खुद से दूर रखा, ऐसी है आईएएस अनु की अफसर बनने की कहानी
Advertisement
trendingNow11672745

IAS Success Story: चार साल के बेटे को तैयारी के लिए 2 साल खुद से दूर रखा, ऐसी है आईएएस अनु की अफसर बनने की कहानी

IAS Anu Kumari: आईएएस अनु कुमारी एमबीए करने के बाद मुंबई में स्थित ICICI बैंक की ब्रांच में नौकरी करने लगी थीं. साल 2012 में गुरुग्राम के बिजनेसमैन वरुण दहिया से उनकी शादी हो गई थी.

IAS Success Story: चार साल के बेटे को तैयारी के लिए 2 साल खुद से दूर रखा, ऐसी है आईएएस अनु की अफसर बनने की कहानी

IAS Anu Kumari Current Posting: हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली आईएएस अनु कुमारी ने बेहतर डिग्री और अच्छी नौकरी के 9 साल बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. अपने दूसरे प्रयास में ही सफल होकर उन्होंने दिखा दिया कि मेहनत किसी चीज की मोहताज नहीं होती. प्रशासनिक सेवा में सरकारी नौकरी करने के लिए अनु कुमारी ने अपने बच्चे को दो साल के लिए खुद से दूर कर दिया था. जानिए आईएएस अनु कुमारी की सक्सेस स्टोरी.

आईएएस अनु कुमारी का जन्म 18 नवंबर 1986 को हरियाणा के सोनीपत में हुआ था. उनके पिता का नाम बलजीत सिंह और मां का संतरो देवी है. अनु कुमारी की एक छोटी बहन और दो भाई भी हैं. अनु कुमारी अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी गंभीर थीं. उन्होंने अच्छे संस्थानों से शिक्षा हासिल की है.

आईएएस अनु कुमारी ने सोनीपत के शिव शिक्षा सदन से शुरुआती पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री हासिल की. पढ़ाई का उनका सफर यहीं नहीं थमा. ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद उन्होंने आईएमटी नागपुर से एमबीए किया.

आईएएस अनु कुमारी एमबीए करने के बाद मुंबई में स्थित ICICI बैंक की ब्रांच में नौकरी करने लगी थीं. साल 2012 में गुरुग्राम के बिजनेसमैन वरुण दहिया से उनकी शादी हो गई थी. शादी के बाद अनु भी गुरुग्राम शिफ्ट हो गई थीं. लगभग 9 साल तक नौकरी करने के बाद अनु ने प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू की थी. साल 2016 में वह पहली बार परीक्षा में शामिल हुई थीं. तब उनके बड़े भाई ने उनकी जानकारी के बगैर यूपीएससी परीक्षा का फॉर्म भर दिया था.

सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी के दौरान अनु कुमारी का बेटा सिर्फ 4 साल का था. उसके साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर पाना मुश्किल था. इसलिए उन्होंने दो सालों के लिए अपने बेटे को खुद से दूर अपनी मां के पास भेज दिया था. साल 2017 में अनु कुमारी ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. इसमें उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की थी. अनु फिलहाल केरल कैडर में तैनात हैं.

Trending news