Knowledge: 8 साल बाद 'सवाई मानसिंह' में होगा इंटरनेशनल क्रिकेट, जानें किन कारणों से लगा था प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow11029467

Knowledge: 8 साल बाद 'सवाई मानसिंह' में होगा इंटरनेशनल क्रिकेट, जानें किन कारणों से लगा था प्रतिबंध

India vs New Zealand T-20 International Cricket Match: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आखिरी क्रिकेट मैच 16 अक्टूबर 2013 को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. 

Image Credit: BCCI

नई दिल्लीः Cricket Match in Jaipur: रजवाड़ों की धरती राजस्थान में 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है. आज शाम 7 बजे से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जहां कुछ कारणों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा था. ऐसे में यहां जानें आखिर वो कौन सी वजह थीं, जिनके चलते इंटरनेशनल मैच आयोजित होने में इतना लंबा समय लग गया. 

IPL मैच से टूटा सब्र!
2013 में जयपुर के इस मैदान पर आखिरी बार इंटरनेशनल मैच हुआ. सट्टेबाजी, फेमा उल्लंघन (Foreing Exchange Management Act), स्पॉट फिक्सिंग व ललित मोदी फैक्टर जैसे कुछ कारणों के चलते इस मैदान पर इंटरनेशनल व घरेलू मैचों पर प्रतिबंध लगा रहा. लेकिन विवादों के सुलझते ही 11 अप्रैल 2018 को यहां पहली बार घरेलू क्रिकेट मैच आयोजित हुआ. 

कुछ घरेलू मैचों के आयोजन के बाद 2020 और 2021 में कोरोना वायरस महामारी के चलते यहां इंटरनेशनल मैच नहीं खेले गए. वहीं अब स्थिति नॉर्मल होते ही 38 साल पुराने इस इंटरनेशनल मैदान पर पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. जो इस मैदान पर 8 साल बाद होने वाला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा.  

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: 16 साल के सचिन ने पहले मैच में बनाए थे 15 रन; यहां जानें क्रिकेट के ऐसे ही 5 Unknown Facts

इन कारणों के चलते हुई देरी!

FEMA उल्लंघन: साल 2010 में BCCI ने राजस्थान क्रिकेट बोर्ड को FEMA उल्लंघन मामले में दोषी पाया, जिसके चलते कुछ समय के लिए स्टेडियम में क्रिकेट नहीं खेला गया. दरअसल, IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स ने एक्ट का उल्लंघन किया था. कानूनी विवाद हुआ, इस दौरान मैच नहीं हुए. लेकिन अब विवाद पूरी तरह सुलझ चुका है. राजस्थान क्रिकेट के अध्यक्ष ललित मोदी की भी इस केस में अहम भूमिका पाई गई थी. 

स्पॉट फिक्सिंगः राजस्थान क्रिकेट के लिए 2013 एक बुरे सपने की तरह था. इसी साल राजस्थान रॉयल्स टीम के तीन खिलाड़ी (श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण) स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए. कोर्ट केस के बाद तीनों के क्रिकेट खेलने पर आजीवन बैन लगा. 

ललित मोदी फैक्टरः 6 मई 2014 को विदेश में रह रहे ललित मोदी RCA (Rajasthan Cricket Assocition) के अध्यक्ष बन गए. 2010 में फेमा उल्लंघन मामले में दोषी मानते हुए BCCI ने मोदी को पहले ही देश में किसी भी तरह के क्रिकेट का हिस्सा बनने पर रोक लगा दी थी. अध्यक्ष के चुनाव में हुई गड़बड़ी के बाद BCCI ने RCA को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया और तब से ही यहां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेले गए.

सट्‌टेबाजी: 2015 में IPL की दो टीमों CSK (Chennai Super Kings) और RR (Rajasthan Royals) मैनेजमेंट के कुछ लोगों पर सट्टेबाजी के आरोप लगे और दोनों ही टीमों को दो सालों के लिए सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल, कोर्ट ने इस पूरे मामले में RR टीम के सह मालिक राज कुंद्रा व शिल्पा शेट्टी को दोषी माना था.

दो साल के सस्पेंशन के बाद 2018 में टीम लौटी और 11 अप्रैल 2018 को इस मैदान पर RR और DC (Delhi Capitals) के बीच क्रिकेट मैच हुआ. 

कोहली ने जड़ा था सबसे तेज शतक!
जयपुर के मैदान पर आखिरी इंटरनेशनल मैच 16 अक्टूबर 2013 को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. 7 मैचों की इस वन-डे सीरीज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रन बनाए थे. इस विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 141 तो वहीं विराट कोहली ने 52 गेंद पर 100 रन बनाकर 43.3 ओवर में ही टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी थी. दोनों ने 186 रन की नाबाद पार्टनरशिप की थी. विराट ने इस इनिंग के साथ भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने सहवाग के 60 गेंदों में बनाए रिकॉर्ड को तोड़ा था. 

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने जूते में BEER पी कर मनाया जश्न! जानें इस ट्रेडिशन के बारे में सबकुछ 

मिली है दो विश्व कप की मेजबानी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच 1983-84 सीरीज के दौरान खेला गया, यह एक वन-डे इंटरनेशनल था. यहां पहला और एकमात्र टेस्ट मैच भी इंडिया और पाकिस्तान के बीच ही 1987 में खेला गया था. इस मैदान पर 1987 और 1996 वन-डे विश्व कप के दौरान भी कई मैच खेले गए. 

मैदान के आंकड़े!
वन-डे मैच- 19

  • सर्वाधिक स्कोर- 362/1 इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया 
  • सबसे कम स्कोर- 125/10 इंग्लैंड vs इंडिया

टेस्ट मैच- 1

  • सर्वाधिक स्कोर- 465/8 इंडिया vs पाकिस्तान
  • सबसे कम स्कोर- 341/10 पाकिस्तान vs इंडिया

टी-20 मैच- 0
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यहां 17 नवंबर 2021 को पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: भारत स्काउट एंड गाइड और NCC में अंतर, जानें दोनों से जुड़ीं महत्तवपूर्ण बातें

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

India T20I Team: रोहित शर्मा (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, रिषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

New Zealand T20I Team: मार्टिन गप्टिल, मार्क चापमॅन, जेम्स नीशम, टॉड एश्ले, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, काइल जैमिसन, ईश सोढी, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्न

यह भी पढ़ेंः- जिंदगी के 'टॉपर': 9वीं फेल पांड्या जीते हैं Luxurious लाइफ, जानें कैसे बने टीम इंडिया के टॉप ऑलराउंडर

WATCH LIVE TV

Trending news