Knowledge: ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने जूते में BEER पी कर मनाया जश्न! जानें इस ट्रेडिशन के बारे में सबकुछ
Advertisement
trendingNow11028524

Knowledge: ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने जूते में BEER पी कर मनाया जश्न! जानें इस ट्रेडिशन के बारे में सबकुछ

Australian Cricket Team Celebration Video: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जूते में बीयर पी कर विश्व विजेता बनने का जश्न मनाया. 

Knowledge: ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स ने जूते में BEER पी कर मनाया जश्न! जानें इस ट्रेडिशन के बारे में सबकुछ

नई दिल्लीः Australian Team Celebration in ICC T-20 Cricket World Cup: यूएई में खेले गए आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के विजेता का फैसला हो गया, ऑस्ट्रेलिया नया टी-20 चैम्पियन बना. ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टीम के कई खिलाड़ी जूते में बीयर (BEER) भरकर उसे पीते नजर आए. 

ऑस्ट्रेलिया में फेमस शुई परंपरा!
खिलाड़ियों का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कन्फ्यूजन बढ़ गई कि जश्न मनाने का ये कौन सा तरीका हुआ? दरअसल, वेस्टर्न देशों में इस तरह से जश्न मनाने की परंपरा बहुत पुरानी है. पार्टीज़ में जूतों में शराब भरकर पीना अच्छा संकेत माना जाता है, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में आज भी इस तरह की परंपरा कायम है. इस परंपरा को शुई कहा जाता है. 

 

क्या है शुई परंपरा?
पार्टी या जश्न मनाने के दौरान एक शख्स अपना जूता या फिर अपने दोस्त का जूता निकालकर उसमें बीयर डालकर पीता है. पूरी पार्टी में उस खास जूते में एक-एक कर बीयर की कैन खाली की जाती है और एक के बाद अगला शख्स उसे पीता जाता है. पार्टी खत्म होने के बाद उसी गीले जूते को एक शख्स रात भर पहन कर भी रखता है.

पुराने दौर में इस परंपरा में बीयर डालकर पीते थे, लेकिन नए दौर में ढलते हुए आजकल लोग शराब भी पीते हैं. पूरे जुनून के साथ बीयर पीने के साथ लोग इसे अपनी टी-शर्ट पर भी गिराते हैं, जैसा कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी करते नजर आए. ऑस्ट्रेलियन टीम का वीडियो ICC ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है.  

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: जमानत मिलने के बाद भी नहीं छूटे आर्यन, जानें बेल ऑर्डर के बाद किन प्रोसीजर के बाद होती है रिहाई

ऑस्ट्रेलिया में कब शुरू हुआ ट्रेंड?
20वीं सदी की इस परंपरा का चलन आज भी ऑस्ट्रेलिया व आसपास के देशों में कायम है. उस दौरान महिलाओं के जूतों में शैंपेन डालकर पार्टीज़ में उसे पीने का चलन हुआ करता था. 1990 में ऑस्ट्रेलिया के फिशिंग और आउटडोर ब्रांड ने भी अपने यहां जश्नों में शुई परंपरा को अपनाना शुरू कर दिया था. 

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स व अन्य सोर्सेज़ में बताया जाता है कि 2016 में ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला-1 कार रेसर जैक मिलर ने अपनी जीत के बाद जूते में शैंपेन डालकर जश्न मनाया था. उन्हीं से इंस्पायर होकर रेसर डेनियल रिकियार्डो ने भी स्टेज पर अपनी जीत का जश्न कुछ इसी अंदाज में मनाया था. फॉर्मूला-1 में यह ट्रेंड आम होने लगा है, वहीं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो कर वर्ल्ड कप जीतने के बाद अलग अंदाज में सुर्खियां बटोरीं. 

जरूरी है जूते से पीना!
नहीं. किसी पार्टी में अगर कोई शुई परंपरा को अपना रहा हो और आप भी उसी पार्टी में मौजूद हों तो जरूरी नहीं कि आप भी उसी जूते से ड्रिंक करें. आप ग्लास या अन्य नॉर्मल तरीकों से भी ड्रिंक पी कर जश्न मना सकते हैं. दरअसल, यह परंपरा जुनून और शौक का प्रतीक है और ऐसा करना आपके डिसीजन पर निर्भर करता है. 

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: क्या है चीन का 'लैंड बॉर्डर लॉ', जानें इसका भारत पर क्या होगा असर

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीती ट्रॉफी!
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप- 2021 पर कब्जा किया. 14 साल के टी-20 क्रिकेट विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने पहली बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया.  हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने 5 बार टी-20 विश्व कप जीता है, वहीं पुरुष क्रिकेट टीम ने पांच बार 50 ओवर विश्व कप पर कब्जा जमाया है. पहली बार मिली टी-20 विश्व कप की जीत पर ऑस्ट्रेलिया की जनता में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला. 

यह भी पढ़ेंः- Knowledge: जानिए उस तोप के बारे में जिसका गोला 35 Km दूर गिरा और बन गया तालाब

WATCH LIVE TV

Trending news