JEE Main Exam 2022: फरवरी के बजाय मार्च में होगा एग्जाम? जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow11058269

JEE Main Exam 2022: फरवरी के बजाय मार्च में होगा एग्जाम? जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच राज्यों में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) परीक्षा मार्च से चार चरणों में जून तक आयोजित की जा सकती है. वहीं, सभी चरणों की परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष की तरह एक महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे.

 

JEE Main Exam 2022: फरवरी के बजाय मार्च में होगा एग्जाम? जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली. देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने की सोच रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन एग्जाम फरवरी के बजाय मार्च में आयोजित किया जा सकता है. वहीं, इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 2021 की तरह 2022 में भी जेईई मेन की परीक्षा फरवरी से चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जा सकती है. हालांकि अभी एनटीए की तरफ से परीक्षा को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच राज्यों में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) परीक्षा मार्च से चार चरणों में जून तक आयोजित की जा सकती है. वहीं, सभी चरणों की परीक्षा का रिजल्ट पिछले वर्ष की तरह एक महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे.

जनवरी से शुरू हो सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेईई मेन 2022 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जनवरी से शुरू हो सकती है. रजिस्ट्रेशन अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकेंगे. 

आपको बता दें कि पिछले वर्ष यानि कि 2021 में जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. जबकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते दूसरे, तीसरे और चौथे चरण की परीक्षा में देरी हुई थी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news