जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा में 6.52 लाख परीक्षार्थियों ने पेपर वन (BE and B.Tech) के रजिस्ट्रेशन कराया था. ये एग्जाम 331 शहरों में कंडक्ट की किए गए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन (JEE Main) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस बार की परीक्षा में 6 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं. एनटीए ने ये एग्जाम 24 और 26 फरवरी 2021 को कंडक्ट किए थे.
स्टूडेंट्स जिन्हें 100 परसेंटाइल स्कोर आए हैं, इनमें राजस्थान के साकेत झा, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, दिल्ली एनसीआर के प्रवर कटारिया और रिमझिम दास, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्णा शामिल हैं.
जेईई मेन के नतीजों की घोषणा सोमवार रात 8 मार्च को की गई. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर नतीजों की घोषणा की और कहा कि पिछले साल तक परीक्षा तीन भाषाओं में हुईं, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में कंडक्ट की गई थी. जॉइंट एंट्रेस एग्जाम के सिर्फ पेपर वन (BE and B.Tech) के मार्क्स की घोषणा सोमवार को की गई. पेपर 2A और 2B (B. Arch and B Planning) के नतीजों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी.
ये भी पढ़ें- MP: शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थी वेरिफिकेशन से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को कर लें तैयार, यहां देखें लिस्ट
जेईई मेन की परीक्षा में 6.52 लाख परीक्षार्थियों ने पेपर वन (BE and B.Tech) के रजिस्ट्रेशन कराया था. ये एग्जाम 331 शहरों में कंडक्ट की किए गए थे. इनमें 9 भारत के बाहर के शहर कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत में भी परीक्षाएं कंडक्ट की गई थीं.