Jellyfish Facts: इंसानों के लिए बेहद खतरनाक जैलीफिश को मिला है अमरता का वरदान, खूबियां कर देंगी हैरान
Advertisement
trendingNow11344101

Jellyfish Facts: इंसानों के लिए बेहद खतरनाक जैलीफिश को मिला है अमरता का वरदान, खूबियां कर देंगी हैरान

Ajab gajab News: जैलीफिश की एक प्रजाति में बूढ़े होकर ना मरने की खासियत साइंटिस्ट के लिए बेहद दिलचस्प विषय है. स्पेन के शोधकर्ताओं ने जैलीफिश की जीनोम पर स्टडी की. टूरिटोप्सिस डॉहर्नी नाम की जैलीफिश पर स्टडी में यह जानने की कोशिश की कि जैलीफिश में ऐसा क्या है कि जो वह बार-बार यौवन हासिल कर लेती है.

Jellyfish Facts: इंसानों के लिए बेहद खतरनाक जैलीफिश को मिला है अमरता का वरदान, खूबियां कर देंगी हैरान

Jellyfish Facts: जो भी इस धरती पर जन्म लेता है वो मरता भी है. इंसान भी जन्म लेता है बचपन को जिंदादिली से जीता है, जवान होता है और बूढ़ा होने के बाद उसकी मृत्यु तय है. हालांकि, वक्त से पहले भी इंसान काल के गाल में समा जाता है. वहीं, धरती पर एक जीव ऐसा भी है जो मरता नहीं और वह अपवाद है अमर जैलीफिश. आपको जानकर हैरानी होगी की इस  जीव में बार-बार अपने यौवनकाल में लौटने की क्षमता होती है.

जानें क्यों दिखती हैं जैलीफिश पारदर्शी
जैलीफिश एक प्रकार की मछली होती है. पूरे विश्व में इसकी 1500 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. दिखने में पारदर्शी नजर आने वाली जैलीफिश बहुत खतरनाक होती है. पूरी दुनिया में यह इकलौती फिश है, जिसमें 95 प्रतिशत पानी होता है. इसके कारण ही यह मछली पारदर्शी नजर आती है. 

fallback

इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है यह छोटा सा जीव 
इसके डंक मारने से कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो सकती है. हालांकि, ये समंदर की गहराइयों में पाई जाती हैं. जहां तक सूरज की किरणों का पहुंच पाना संभव नहीं हैं. ऐसे में इंसानों को इनसे इतना जोखिम नहीं है. जैलीफिश का अस्तित्व इंसानों से भी पुराना माना जाता है. जैलीफिश कभी न मरने वाला जीव है. इनके दो हिस्से कर दिए जाए तो भी ये मरती नहीं हैं.  उन दो हिस्सों से अलग-अलग जैलीफिश का जन्म होता है. कहा जाता है कि जैलीफिश के पास दिमाग नहीं होता. बेहद खूबसूरत दिखने वाली जैलीफिश की मूंछें इंसान की स्किन से टच हो जाए तो तुरंत इलाज कराना पड़ता है. क्योंकि उनकी मूंछें बेहद जहरीली होती है.  

जैलीफिश के अमरता का राज
स्पेन के शोधकर्ताओं ने टूरिटोप्सिस डॉहर्नी नाम की जैलीफिश के अमरता का राज जानने के लिए जीनोम सीक्वेसिंग कर बहुत से प्रमुख जीनोम को खोजा जो मौत से बचने के अलावा लंबी उम्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. स्पेन के शोधकर्ताओं की टीम ने एक खास जैलीफिश की जैनेटिक सीक्वेंस की मैपिंग की जिससे वे उनकी लंबी उम्र के रहस्य का खुलासा कर सकें. साथ ही उससे इंसान के उम्र ढलने के बारे में जानकारी जुटा सकें. यह अध्ययन प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस में प्रकाशित हुआ है.

fallback

टूरिटोप्सिस रूब्रा की सीक्वेंसिंग की गई
इस खास अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने टूरिटोप्सिस डॉहर्नी नामक जैलीफिश के साथ उसी की एक अन्य प्रजाति टूरिटोप्सिस रूब्रा की सीक्वेंसिंग की गई. इस सीक्वेंसिंग का उद्देश्य यह पता करना था कि कौन सी जीन्स हैं जो दोनों में इस विशेष विविधता को जन्म देती है. टूरिटोप्सिस रूब्रा जैलीफिश में प्रजनन  के बाद लंबा जीवन जाने की क्षमता नहीं रह जाती है.  

 जीनोम में पाई जाती ऐसी विविधता
अपने जीनोम सीक्वेंसिंग की स्टडी में शोधकर्ताओं ने यह जाना कि टूरिटोप्सिस डॉहर्नी के जीनोम में ऐसी विविधता पाई जाती है, जिसके कारण वह अपने डीएनए की प्रति बनाती है. इसके साथ ही उसकी मरम्मत करती है. इसके अलावा वे क्रोमोजोम के अंतिम छोर टेलोमर्स को बरकरार रखने में बेहतर होते हैं. टेलेमर की लंबाई इंसानों में उम्र के साथ कम होती जाती है. 

fallback

पुनर्जीवन के लिए जिम्मेदार कारक 
इस स्टडी की पहली राइटर मारिया पास्कॉल टोर्नर में एक अपने एक बयान में कहा था कि उनकी टीम के शोध में अमरता और पुनर्जीवन के लिए एक ही कारक होने की जगह कई प्रणालियों की सक्रियता पाई गई. ये सारी प्रणालियां सहक्रियात्मक रूप से मिलकर एक साथ काम करती हैं और ऐसी प्रक्रिया सुनिश्चित करती है जो एक तरह से अमर जैलीफिश को एक तरह से पुनर्जीवित कर देती हैं. 

वहीं, दूसरे तरह की जैलीफिश की तरह टूरिटोप्सिस डॉहर्नी दो तरह के लाइफ साइकल से होकर जाती है. एक उनके समुद्री तल पर अलैंगिक दौर होता है. इसमें उनका मकसद कम भोजन मिलने पर भी जीवित रहना होता है. वहीं, जब परिस्थितियां अनुकूल होती है, तब जैलीफिश लैंगिंक प्रजनन करती हैं. 

Trending news