क्या आप जानते हैं: जींस की जेब में छोटे बटन क्यों होते हैं?
Advertisement
trendingNow1909240

क्या आप जानते हैं: जींस की जेब में छोटे बटन क्यों होते हैं?

 दरअसल, ये फैशन के लिए नहीं होते हैं, बल्कि जींस को रफ एंड टफ बनाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं...

क्या आप जानते हैं: जींस की जेब में छोटे बटन क्यों होते हैं?

नई दिल्ली: आजकल की फैशन की बात की जाए, तो जींस काफी आम बात है. पुरुष हो या महिला दोनों ही जींस पहनते हैं. जींस की अपनी कई खासियत है. उसे प्रेस नहीं करना पड़ता. ये जल्द खराब भी नहीं होते हैं. कुल मिलाकर एक किस्म का रफ एंड टफ कपड़ा होता है. साथ ही साथ जींस में कई बटन होते हैं. कुछ छोटे-छोटे बटन जेब के किनारों पर लगे होते हैं. दरअसल, ये फैशन के लिए नहीं होते हैं, बल्कि जींस को रफ एंड टफ बनाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं...

IAS Interview Questions: किस देश में च्युइंग गम चबाने पर बैन है? दीजिए- सही जवाब

क्या है जेब के किनारों पर लगे छोटे-छोटे बटन का राज
इन छोटे बटन्स का राज जींस के इतिहास से जुड़ा हुआ है. जींस का इस्तेमाल पहले खदान में काम करने वाले मजदूर किया करते थे. जींस का कपड़ा रफ एंड टफ होने के कारण आसानी से नहीं फटता था. लेकिन इसकी जेब के साथ मजदूरों को शिकायत थी. पैंट की जेब जल्द ही फट जाती थी. ऐसे में टेलर जेकब डेविस ने एक जुगाड़ निकाला. उन्होंने जींस की जेब के किनारों पर छोटे-छोटे मेटल के पुर्जे लगा दिए.

इन बटन्स को Rivets कहते हैं...
यह जुगाड़ कामयाब रहा और धीरे-धीरे बटन की शक्ल ले ली. इन बटन्स को  रिवेट्स (Rivets) कहा जाता है. इसके साथ एक और दिलचस्प कहानी है. दरअसल, जेकब के पास इसे पेंटट कराने के पैसे नहीं थे. उन्होंने  लिवाइस स्ट्रॉस को एक चिट्ठी लिखकर इस खोज के बारे में जानकारी दी. लिवाइस ने मेटल के पुर्जों को कॉपर के बटन्स से बदल दिया. साथ ही जेबक को अपनी कंपनी का प्रोडक्शन मैनेजर बना दिया.

Trending news