NEET Cut Off List 2021: एनटीए अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीनों टॉपर स्टूडेंट्स के बीच टाई ब्रेकर नियम से टॉपर का फैसला किया जाएगा. अभ्यर्थी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः NEET (UG) Cut Off List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (यूजी) एग्जाम 2021 के नतीजों को 1 नवंबर 2021 की देर शाम को घोषित कर दिया. अभ्यर्थी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं नीट 2021 रिजल्ट के बाद नीट की कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
सभी कैटेगरी की लिस्ट में आई कमी (NEET UG Cut Off 2021)
अनारक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए नीट कटऑफ 2020 के मुकाबले इस शैक्षणिक सत्र में कम रहा. पिछले साल जहां 720 से 147 मार्क्स तक नीट का कटऑफ रहा था. वहीं इस साल अनारक्षित कैटेगरी के लिए कटऑफ अधिकतम 720 से न्यूनतम 138 तक रहा. OBC समेत एससी/एसटी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए नीट कटऑफ 2020 के 146-113 के मुकाबले इस सत्र के लिए 137-108 पर आ गया.
यह भी पढ़ेंः- Delhi University Exams 2021: 30 नवंबर से होंगी डीयू की सेमेस्टर परीक्षाएं, जानें कब तक आएगा टाइम टेबल
परसेंटाइल कटऑफ भी जारी
नीट यूजी 2021 के लिए जनरल कैटेगरी के लिए MBBS BDS का कटऑफ 50th परसेंटाइल है. जबकि OBC, SC और ST के लिए यह 40th परसेंटाइल है.
तीन स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स
NTA द्वारा सोमवार देर शाम को नीट यूजी एग्जाम 2021 के नतीजों को जारी किया गया. इस साल तीन स्टूडेंट्स ऑल इंडिया टॉपर रहें. तीनों का परसेंटाइल स्कोर 99.999806 रहा, वहीं तीनों का ही स्कोर 720 में से 720 रहा. एनटीए अधिकारी द्वारा बताया गया कि तीनों टॉपर स्टूडेंट्स के बीच टाई ब्रेकिंग रूल से टॉपर का फैसला किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः- JNVST Class 9 Admissions 2021: दाखिले की रजिस्ट्रेशन की डेट फिर बढ़ी, जानें न्यू तारीख
WATCH LIVE TV