नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in ने नोटिफिकेशन जारी करके के इस बात की जानकारी दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप शिक्षा के क्षेत्र पर भयानक रूप से पड़ा है. लगातार एक बाद एक कई परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट इंट्रेस एग्जामिनेशन (NCHM JEE) को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. पहले ये परीक्षा को 12 जून को आयोजित होने वाली थी. परीक्षा के साथ-साथ एजेंसी ने फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख को भी आगे बढ़ा दिया है.
BTSC Recruitment 2021: बिना परीक्षा दिए बन जाएंगे सरकारी डॉक्टर, बिहार सरकार ने निकाली है बंपर भर्ती
एजेंसी ने जारी किया नोटिफिकेशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in ने नोटिफिकेशन जारी करके के इस बात की जानकारी दी. नोटिफिकेशन में लिखा गया, 'उम्मीदवारों की कठिनाई को दूर करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा भागीदारी तय करने के लिए , NCHM JEE 2021 परीक्षा को टाल दिया गया है. ये परीक्षा
12 जून 2021 को शेड्यूल थी. साथ ही साथ फॉर्म को सबमिट करने की आखिरी तारीख को 31 मई शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया गया है.'
उम्मीदवारों के रिक्वेस्ट पर लिया गया फैसला
गौरतलब है कि एजेंसी को उम्मीदवारों की ओर से कई रिक्वेस्ट मिले थे. इनमें उम्मीदवारों ने एप्लिकेशन फ़ॉर्म की सबमिट डेट बढ़ाने मांगे की थी. उनका तर्क था कि कोविड-19 की वजह से कई किस्म की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एजेंसी ना सिर्फ आखिरी तारीख बढ़ाई है, बल्कि जून 2-8 तक के लिए करेक्शन विंडो को भी खोला है.
JEE Main को भी बढ़ाया जा चुका है
बताया जा रहा है कि इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main की मई के सेशन को टाल चुकी है. दरअसल, कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं.