इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: BTSC recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) 6338 पदों पर भर्ती कर रहा है. कमीशन ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. बिहार सरकार की इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस वैकेंसी से संबंधित जरूरी जानकारियां-
SSC GD Constable 2021: जल्द जारी होगा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का नोटिफिकेशन, जानें कब होगी परीक्षा
किन पदों के लिए हो रही भर्ती? (BTSC recruitment 2021 Vacancy Details)
जैसा की ऊपर बताया गया है कि बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने कुल 6338 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (SMO) के लिए 3706 पद और सामान्य चिकित्सा अधिकारी (GMO) के लिए 2632 पद खाली हैं.
कौन कर सकता है आवेदन (BTSC recruitment 2021 Eligibility)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित फील्ड में डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी में MBBS और पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी हैं. इसके अलावा आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास नेशनल मेडिकल काउंसिल या सरकारी हॉस्पिटल से कम से कम 12 महीने के इंटर्नशिप का अनुभव भी होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 37 से 42 साल के बीच होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
कोरोना जान के साथ छीन रहा है जीने का जरिया, सिर्फ अप्रैल में गईं 75 लाख नौकरियां
महत्वपूर्ण तारीखें और आवेदन की प्रक्रिया ( How To Apply For BTSC recruitment 2021)
बता दें कि एप्लाई करने की प्रक्रिया 4 मई से शुरू हो गई. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मई है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 24 मई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अगर फीस की बात करें, तो जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपये है. वहीं, बिहार के आरक्षित वर्गों के लिए 50 रुपये फीस तय की गई है. बाहरी राज्यों के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस देनी होगी.
कैसे होगा चयन (BTSC recruitment 2021 Selection Process)
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी परीक्षा में नहीं बैठना होगा. उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के हिसाब से किया जाएगा. इसके लिए एमबीबीएस के 60 मार्क्स, पोस्ट ग्रेजुएशन के 15 मार्क्स और अनुभव के 25 अंक जोड़ जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.