IGNOU July Admission 2022: छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि कोई हो), और बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि कोई हो) की स्कैन की गई फोटो को अपलोड करना होगा.
Trending Photos
IGNOU July Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के जुलाई सत्र 2022 के लिए एडमिशन करने की आज यानी 7 नवंबर आखिरी तारीख है. इग्नू की तरफ से एडमिशन विंडो आज बंद कर दी जाएगी. जो छात्र जुलाई 2022 सत्र में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इग्नू जुलाई सत्र 2022 के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ऑनलाइन (Online) और ओडीएल मोड (ODL Mode) के लिए ही उपलब्ध है.
IGNOU July Admission 2022: इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
इग्नू के ऑनलाइन मोड पाठ्यक्रम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को - ignuiop.samarth.edu.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. वहीं इग्नू के ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस मोड (ODL Mode) के पाठ्यक्रम के लिए छात्रों को ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि कोई हो), और बीपीएल सर्टिफिकेट (यदि कोई हो) की स्कैन की गई फोटो को अपलोड करना होगा.
IGNOU July Admission 2022: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
1. छात्र सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद ऑनलाइन पाठ्यक्रम या फिर ओडीएल पाठ्यक्रम के रजिस्ट्रशन लिंक का क्लिक करें.
3. अब आप एडमिशन लिंक पर क्लिक करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल क्रिएट करें.
4. इसके बाद आप लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें और मांगी गई सभी जरूरी डिटेल फिल करें. और आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
5. अंत में मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
6. आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
टीईई दिसंबर 2022 के असाइंमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर
इग्नू ने इस साल कई बार इग्नू जुलाई एडमिशन 2022 के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाई है. विश्वविद्यालय ने इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन (IGNOU December TEE 2022) के रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 10 नवंबर तक बढ़ा दी है. जबकि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों दोनों के लिए टीईई दिसंबर 2022 असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा 30 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.