UPSC ने NDA, CDS 2023 फॉर्म में सुधार के लिए आज से ओपन की Correction Window, सेंटर चॉइस लिंक की एक्टिव
Advertisement
trendingNow11538281

UPSC ने NDA, CDS 2023 फॉर्म में सुधार के लिए आज से ओपन की Correction Window, सेंटर चॉइस लिंक की एक्टिव

UPSC NDA, CDS Exam 2023: इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे ऐसे कैंडिडेट्स, जिनके एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह की कोई त्रुटि है, वे अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. आयोग ने सेंटर चॉइस लिंक भी एक्टिव कर दी है

UPSC ने NDA, CDS 2023 फॉर्म में सुधार के लिए आज से ओपन की Correction Window, सेंटर चॉइस लिंक की एक्टिव

UPSC NDA, CDS Exam 2023: यूपीएससी एनडीए, एनए और सीडीएस एग्जाम से जुड़ी अहम सूचना है. आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy I), नौसेना अकादमी (Naval Academy I) और सीडीएस परीक्षा के लिए एडिट विंडो को ओपन कर दिया है.

इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना होगा. इसके अलावा एक और अपडेट यह है कि यूपीएससी ने इन परीक्षाओं के लिए सेंटर चॉइस लिंक भी एक्टिव कर दी है. अब कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए अपनी पसंद और सहूलियत के मुताबिक एग्जाम सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जानें कब तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो
एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए विंडो 24 जनवरी 2023 तक ओपन रहेगी. इस दौरान जो भी कैंडिडेट्स अपनी प्रोफाइल में किसी तरह के चेंजेस करना चाहते हैं, तो वे लॉगइन करके बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि कैंडिडेट्स अगर किसी तरह के कोई बदलाव करना चाहते हैं तो इन तीन दिनों के अंदर कर लें. 

UPSC NDA, CDS 2023 परीक्षा 16 अप्रैल को होगी 
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी किए गए एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी और सीडीएस परीक्षा 16 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. 

खाली सीटों की संख्या
यूपीएससी के इस भर्ती अभियान के तहत सीडीएस के 341 पदों और एनडीए/एनए के लिए 395 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन परीक्षाओं और भर्ती से संबंधित डिटेल्स देखने के लिए आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 

Trending news