बोर्ड की परीक्षाएं (Board Exam) शुरू होते ही देशभर से नकल की अजीबोगरीब तस्वीरें सामने आने लगती हैं. कहीं स्कूल की दीवारें फांदकर परीक्षार्थियों को नकल कराई जाती है तो कहीं परीक्षा हॉल में चिट फेककर.
Trending Photos
मुंबई: बोर्ड की परीक्षाएं (Board Exam) शुरू होते ही देशभर से नकल की अजीबोगरीब तस्वीरें सामने आने लगती हैं. कहीं स्कूल की दीवारें फांदकर परीक्षार्थियों को नकल कराई जाती है तो कहीं परीक्षा हॉल में चिट फेककर. सरकार कितनी भी कोशिशें कर ले नकल मुक्त परीक्षाएं कराने की लेकिन कहीं न कहीं किसी न किसी सेंटर में नकल हो ही जाती है. या यूं कहें कि छात्र कोई न कोई तरीका ढूंढ ही लेते हैं नकल करने का.
ताजा मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) जिले का है. यहां से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग परीक्षा केंद्र की दीवारों पर चढ़कर खिड़की से परीक्षार्थियों को नकल करा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक नकल का ये वीडियो मालेगांव के जिला परिषद स्कूल का है जहां कक्षा 10वीं की गणित की परीक्षा चल रही थी.
#WATCH Maharashtra: People seen climbing the boundary walls and providing chits to students, writing their class X Matriculation examination at Zila Parishad School, Mahagaon in Yavatmal district. (03.03.2020) pic.twitter.com/IqwC4tdhLQ
— ANI (@ANI) March 3, 2020
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया है. परीक्षा केंद्र नियंत्रक एएस चौधरी ने कहा कि स्कूल की बाउंड्री की दीवारें अभी काफी नीचे हैं. इन्हें बनाने का काम जारी है. छोटी दीवार होने के कारण नकल की ये घटना सामने आई है.
AS Chaudhary, Exam centre controller, Zila Parishad School, Mahagaon: The boundary wall of our school compound is incomplete, so we've asked Police to increase security. We have repeatedly contacted them over phone. We are committed to holding fair examinations. (03.03.2020) https://t.co/AkGMMG7Wpa pic.twitter.com/jvr7QAZ1VE
— ANI (@ANI) March 3, 2020
उन्होंने कहा की हमारे स्कूल की बाउंड्री की दीवारें अभी पूरी तरह से बनी नहीं हैं. इसलिए हमने परीक्षा के दौरान पुलिस से स्कूल में सिक्योरिटी बढ़ाने की बात की है. उन्होंने कहा कि स्कूल नकल मुक्त परीक्षाएं कराने के लिए प्रतिबद्ध है.