समर सिंह के गाने पर 12 साल के इस जोड़ी ने मचाया तहलका, देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow11078098

समर सिंह के गाने पर 12 साल के इस जोड़ी ने मचाया तहलका, देखें वीडियो

समर सिंह भोजपुरी सिनेमा के खाटी देसी स्टार हैं तो दूसरी ओर शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर हैं. समर सिंह और शिल्पी राज के गाने इतने पॉपुलर हैं कि शुभम जेकर और खूशबू गाजीपुरी का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 

गाना 'भतार संगे का का कईलू' पर शुभम जेकर और खूशबू गाजीपुरी ने मचाया तहलका.

Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो फेमस सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का गाना भोजपुरिया फैंस के बीच गदर मचा रहा है. जब भी ये जोड़ी साथ आते हैं तो धुंआ उड़ा देते है. दोनों ने कई भोजपुरी फिल्मों में साथ गाने गाए हैं, तो कई एल्बम में दमदार गाने के दम पर धूम मचाया है. इसी कड़ी में भोजपुरी गाना 'भतार संगे का का कईलू' शुभम जेकर और खूशबू गाजीपुरी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

समर सिंह और शिल्पी राज का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये गाना इतना पॉपुलर हो रहा है कि इस गाने को अब तक 12 करोड़ से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं, और तो और इस गाने पर शुभम जेकर और खूशबू गाजीपुरी का डांस मूव्स ने लोगों को दिवाना बना दिया है. इस गाने को 10 करोड़ से ज्यादा के व्यूज आ चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते है कि समर सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी का गाना फैंस के बीच कितना पॉपुलर हो रहा है.

समर सिंह भोजपुरी सिनेमा के खाटी देसी स्टार हैं तो दूसरी ओर शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की ट्रेंडिंग सिंगर हैं. दोनों के ही गाने खूब हिट होते हैं और भोजपुरी दर्शकों का प्यार इन दोनों को खूब मिलता है. समर सिंह और शिल्पी राज के गाने इतने पॉपुलर हैं कि अक्सर उनके फैंस सोशल मीडिया पर इनके गाने को खूब वायरल करते हैं. 

भोजपुरी सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज के इस गाने 'भतार संगे का का कईलू' पर शुभम जेकर और खूशबू गाजीपुरी का धमाकेदार परफार्मेंस काफी देखा जा रहा हैं. 

ये भी पढ़ें- इस बार निरहुआ नहीं खेसारी के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं आम्रपाली, VIEDO VIRAL

समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज में गाए गए इस गाने को आलोक यादव ने लिखा है और एडीआर आनंद ने इसका संगीत दिया है. इस गाने के वीडियो को शुभम जेकर और खूशबू गाजीपुरी पर फिल्माया गया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को काफी देखा किया जा रहा है. यही कारण है कि इस गाने को 108,539,451 व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में शुभम जेकर और खूशबू गाजीपुरी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Trending news