'मरले रहे नाईट में आज घूमता है फ्लाइट में' गाने का संगीत दिया है आशीष वर्मा ने और इस गाने को रिलीज किया गया है अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) जब से बिग बॉस (Big Boss) के घर से बाहर आई हैं उनका एक से एक गाना लगातार दर्शकों के बीच रिलीज होकर पहुंच रहा है. इसके साथ ही अक्षरा सिंह लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर भी एक्टिव रहने लगी हैं. अक्षरा के प्रशंसक उनके पुराने रिलीज गाने को भी लगातार सर्च कर रहे हैं और उसे खूब देख रहे हैं. ऐसे में ही एक हफ्ते पहले रिलीज अक्षरा सिंह का एक गाना यूट्यूब (Youtube) पर वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल है 'मरले रहे नाईट में आज घूमता है फ्लाइट में'.
अक्षरा सिंह के इस गाने 'मरले रहे नाईट में आज घूमता है फ्लाइट में' को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. आपको बता दें कि इस गाने को खुद अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गीत को अरविंद निषाद ने लिखा है.
'मरले रहे नाईट में आज घूमता है फ्लाइट में' गाने का संगीत दिया है आशीष वर्मा ने और इस गाने को रिलीज किया गया है अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर. इसके साथ हीं इस गाने के रिलीज के लिए डिजिटल पार्टनर के रूप में Mars Entertainment जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें:- 'दिलवा लव यू बोलता' रिलीज, Ritesh Pandey और Akshara Singh की जोड़ी मचा रही धमाल
वहीं भोजपुरी के स्टार एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Actor) रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक म्यूजिकल वीडियो Enterr10 Rangeela यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया. वीडियो ‘दिलवा लव यू बोलता’ रिलीज के साथ वायरल हो गया. आपको बता दें कि इस म्यूजिकल वीडियो में आवाज भी रितेश पांडे की है और वह वीडियो में खुद एक्ट भी कर रहे हैं और उनके अपोजिट इस वीडियो में एक्ट कर रही हैं बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से लौटीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh)हीं हैं. यह वीडियो 8 सितंबर को ही Enterr10 Rangeela यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इस वीडियो में आप रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के बीच नोंकझोंक को बखूबी देख सकते हैं. गाने के बोल भी काफी कर्णप्रिय हैं.