Ankush Raja का नवका भोजपुरी छठ गीत रिलीज, Video मचा रहा धमाल
Advertisement
trendingNow11018635

Ankush Raja का नवका भोजपुरी छठ गीत रिलीज, Video मचा रहा धमाल

  आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां चरम पर है.  दीपावली से पहले ही बिहार और पूर्वांचल में छठ की गूंज सुनाई देने लगती है. हर गली से आ रही छठ गीतों की आवाज माहौल को आस्था मय कर देता है.  ऐसे में भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) भी एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं.

Ankush Raja का नवका भोजपुरी छठ गीत रिलीज, Video मचा रहा धमाल

Patna:  आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां चरम पर है.  दीपावली से पहले ही बिहार और पूर्वांचल में छठ की गूंज सुनाई देने लगती है. हर गली से आ रही छठ गीतों की आवाज माहौल को आस्था मय कर देता है.  ऐसे में भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) भी एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं. भोजपुरी छठ गीतों का रिलीज के साथ ही वायरल होने का सिलसिला भी जारी है. बिहार और पूर्वांचल के लोग देश-दुनिया के जिस भी हिस्से में रह रहे हैं. वहां इन गीतों को जमकर सुना जा रहा है. ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja ) की आवाज में एक भोजपुरी छठ गीत रिलीज किया गया है. यह गाना भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.  

अंकुश राजा (Ankush Raja ) का यह गाना 'छठ घाट सुहावन लागे' (Chhath Ghat Suhawan Lage) काफी कर्णप्रिय लग रहा है. इस गीत को अंकुश राजा (Ankush Raja) के अलावा आनंद मोहन (Aanand Mohan Pandey) अंजलि भारती (Anjali Bharti) और पुनीता प्रिया (Punita Priya) ने अपनी आवाज दी है. यह एक पारंपरिक छठ गीत है.  

अंकुश राजा (Ankush Raja )  के इस वीडियो छठ गाने 'छठ घाट सुहावन लागे' (Chhath Ghat Suhawan Lage) में शिल्पी राघवानी और कशिश (Shilpi Raghwani & Kashish) नजर आ रही हैं. इस छठ गीत का वीडियो बेहद शानदार नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव और Shilpi Raj का भोजपुरी छठ गीत रिलीज, मचा रहा धमाल

अंकुश राजा (Ankush Raja )  के इस छठ गीत 'छठ घाट सुहावन लागे' (Chhath Ghat Suhawan Lage)  के बोल विनय बिहारी ( Vinay Bihari) ने लिखे हैं. जबकि इसका संगीत छोटू रावत (Chhotu Rawat) ने दिया है. इस वीडियो को प्रोड्यूस किया है Niraj Singh ने, जबकि इसको Aaryan Dev ने डायरेक्ट किया है.  इस गीत को Music Wide LLP के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गीत को 224,267 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 10K के करीब लाइक्स भी मिले हैं. वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. 

Trending news