भोजपुरी एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Actor) अरविंद अकेला कल्लू के गाने ‘सती माई के कहानी’(Sati Maai Ke Kahani). इस गीत ने आते ही यूट्यूब पर धमाका कर दिया है.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Actor) अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के सभी गाने इन दिनों खूब धमाल मचा रहे हैं. अब एक्टर का एक नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) आया है जो नवरात्री स्पेशल गीत है. इस गाने के बोल हैं ‘सती माई के कहानी’(Sati Maai Ke Kahani). इस गीत ने आते ही यूट्यूब पर धमाका कर दिया है. इस गाने को 37,360 व्यूज और करीब 4 हजार से ज्यादा के लाइक्स मिल चुके हैं.
अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के इस वीडियो सॉन्ग को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर रिलीज किया गया है. गाने को रिलीज किए जाने के कुछ ही देर में लाखों व्यूज मिल गए हैं. गाने के वीडियो को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. ये गाना नवरात्रि स्पेशल गीत है, जिसे सुनकर माहौल भक्तिमय हो गया है. यही कारण है कि इसे दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है और इसे वायरल किया जा रहा है. वीडियो की बात की जाए तो गाना ‘सती माई के कहानी’(Sati Maai Ke Kahani) को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इसके लिरिक्स आर आर पंकज और अमित पांडे ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक अंजनी सिंह और टीम ने दिया है. इस सॉन्ग के वीडियो डायरेक्टर ऋषि राज हैं.
ये भी पढ़ें- नवरात्र से पहले Khesari lal ने रिलीज किया भक्तिमय सॉन्ग, सुनकर आप भी हो जाएंगे आस्था में लीन
इसी के साथ एक्टर का एक और म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘रोवता बबुआ लेली पिठईया’ (Rowata Babuwa Leli Pithaiya) भी कई दिनों से काफी धमाल मचा रहा था. इसे आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) पर रिलीज किया गया था. वीडियो में कल्लू एक शादीशुदा शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसके दो बच्चे हैं. वो अपनी पत्नी के साथ मेला घूमने का प्लान बनाते हैं और उनके बच्चे भी उनके साथ जाने के लिए तैयार हो जाते हैं.
इन दिनों कल्लू के गाने का जादू भोजपुरिया दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. कल्लू का एक और गाना जिसके बोल हैं ‘काला सूट पे काला चश्मा’ (Kala Suit Pe Kala Chashma) भी यूट्यूब पर छा गया है. अरविंद अकेला कल्लू के इस वीडियो सॉन्ग को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल (Youtube) पर जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में सोना पांडे और कल्लू के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.